@रायगढ//पीयूष कुमार।।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिताजी जो इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर बामसेप को खड़ा कर रहे हैं।इनके लखनऊ में हुए कार्यक्रम में मीडिया के सामने ब्राम्हण भाइयों के बारे में टिका टिप्पणी की एवम यहां तक कह दिया कि ब्राम्हण अंग्रेज हैं और परदेशीया हैं इन्हें इस देश से बाहर निकाला जाए(बोर्ड तुम्हारा राज हमारा नही चलेगा)इस संदर्भ में ब्राम्हण संगठनों द्वारा प्रदेश के जिले भर में कार्यक्रम और पुतला दहन किया जा रहा।
आज रायगढ़ जिले में भी जमकर आक्रोश दिखा और सर्व ब्राम्हण समाज एकत्रित होकर नन्द कुमार बघेल के खिलाफ मोर्चा खोला और fir की मांग की