CM के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ एसपी को राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन... सजा दिलवाने 12 को ब्राह्मण महापंचायत का आह्वान...

CM के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ एसपी को राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन... सजा दिलवाने 12 को ब्राह्मण महापंचायत का आह्वान...

@बिलासपुर//अविनाश यादव।। 
बिलासपुर शहर के सभी ब्राह्मण समाज ने कई जगहों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के जाहिल मुर्ख पिता के कथित बार बार ब्राह्मण समाज और हमारे धर्म के प्रति गलत टिप्पणियों से छुब्ध होकर आज दोपहर 4 बजे कम्पनी गार्डन और रात 8 बजे राघवेंद्र राव सभाग्रृह मे बैठक रखा ।जहां दोनो जगहो मे संभाग भर के सभी ब्राह्मण परिवार समाज को आहवान किया गया कि अब बहुत हुआ कोई भी ऐरे गैरे हमारे और हमारे धर्म के ऊपर कुछ भी गलत टिप्पणी कर देता है इसी कड़ी मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल अपनी सीमा बार बार लाघंकर अमर्यादित ,असभ्य,अशिक्षित भाषा ब्राह्मण समाज के बारे अशोभनीय गलत बाते फैलाकर ब्राह्मण समाज और सनातन हिन्दु धर्म का बार बार अपमान करतें रहतें है इसके पहले भी ब्राह्मण समाज को लेकर अशोभनीय बयान दे चुकें हैं ब्राह्मण समाज के बारे में गलत तथ्य रखकर सबकी भावना भड़का रहैं है जिसका परिणाम आगे जाकर भावना भड़काकर बहुत गलत हो सकता है इसे नजरअंदाज करना अहित सर्वनाश को बुलावा देना है ।आप को बतादें मुख्यमंत्री के पिता नन्द कुमार बघेल के उपर कई थानों मे पूर्व मे भी शिकायत की जा चुकि है वर्तमान मुख्यमंत्री के पिता होने की वजह से छत्तीसगढ़ की पुलिस इनके ऊपर अपराध पंजीकरण नही कर रही है ईनके एक मामले मे बिलासपुर निवासी समीर कुमार शुक्ला द्वारा सिविल लाईन मे शिकायत और रिसीविंग लिया गया जिसपर कोई कार्यवाही नही करने पर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष अपराध पंजीकरण करने की याचिका चल रही है । इसी सन्दर्भ में समीर कुमार शुक्ला ने बताया कि इस व्यक्ति द्वारा समाज

में जहर फैलाने का कार्य किया जा रहा है हम लोग इनकी चाल को समझकर शहर के सभी ब्राह्मण समाज ने मीलकर दिनांक 12/9/21को तिलकनगर राममंदिर बिलासपुर में महा पंचायत की बैठक का आयोजन रखा है जंहा सभी ब्राह्मण जो किसी भी राजनीतिक दल के हो सबको आना अनिवार्य है और ईस आदमी के खिलाफ ना सिर्फ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा साथ ही साथ फौरन मामला दर्ज करवाया जायेगा साथ ही मुख्यमंत्री ,राज्यपाल ,काग्रेंस शासन को चेतावनी दी जायेगी अब पानी सर से उपर उठ रहा है ब्राह्मण को आग ना बनने दे नही तो भस्म करने मे समय बर्बाद नही करेगें।
वही आज के बैठक मे भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे और दोपहर जिला पुलिस अधिक्षक को नंद कुमार बघेल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने का आवेदन देकर  रात 9 बजे  नंद कुमार का पम्पलेट पुतला फुका गया।
To Top