CG :- बैलगाड़ी में नगर भ्रमण करके जामुल में किए गणेश विसर्जन... विसर्जन रहा देखने योग्य...-

CG :- बैलगाड़ी में नगर भ्रमण करके जामुल में किए गणेश विसर्जन... विसर्जन रहा देखने योग्य...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@भिलाई
 बहुत ही धूम धाम के साथ गणेश जी का विसर्जन वार्ड क्रमांक दो जामुल में किया गया जिसमें सबसे विशेष यह है कि जामुल के शक्तिनगर नहर किनारे मोहल्ले के रहने वाले सभी परिवार हर पर्व में एक साथ मिलकर भोजन बनाकर सबको भोजन खिला कर भोजन करते हैं। पिछले 7 वर्षों से इस शक्ति नगर मोहल्ले के लोग मिलजुल कर रहते हैं और मिलकर गणेश जी की मूर्ति स्थापना हर वर्ष छत्तीसगढ़ के मूल संस्कृति बैलगाड़ी एवं गड़वा बाजा के साथ गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। विसर्जन के पूर्व नवयुवक गणेश उत्सव समिति के द्वारा सुबह स्वच्छता अभियान के तहत गली का साफ सफाई करने के बाद वार्ड पार्षद खम्मन ठाकुर एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रेखाराम बंछोर जिनकी उपस्थिति में गणेश जी की पूजा करके नगर भ्रमण के लिए बैलगाड़ी गड़वा बाजा के साथ निकाला गया नवयुवक गणेश उत्सव समिति के साथ समस्त मोहल्ला वासी प्रतिमा विसर्जन के लिए रवाना हुए जिसमें मोहल्ले के सभी श्रद्धालुओं का नाम इस प्रकार है।शत्रुहन लाल साहू ,रेवाराम साहू ,राजू साहू, विष्णु साहू ,राजकुमार गुप्ता ,भरोसा ,बेनु यादव ,बच्चू राम ,रोहित, प्रकाश ,अशोक रामटेके ,अनवर खान ,सनत बघेल ,मेघनाथ ,अवध रेवा यादव शिव वर्मा मातृत्व शक्ति में शशि साहू ,सुशीला साहू ,कुंती साहू, पिगला यादव, हीरा साहू ,राम बाई,तारा ,हेमिंग, पुष्पा, शामबाई राधाबाई ,चंद्रिका यादव, नवयुवक गणेश उत्सव समिति के सदस्य गण दीपक वर्मा ,नरेंद्र कुमार साहू, भोलूसाहू सोमू साहू, विक्की साहू ,लकी ,रोशन ,टीकाराम, मोनू गुप्ता ,गुड्डू यादव ,रवि यादव ,शिवम ,गोलू ,गोविंद ,पप्पू , राजा,निखिल ,लेख राम ,गगन ,राजू वर्मा ,दानेश्वर ,लोकेश ,लोकेश्वर ठाकुर ,देवा यादव ,होरीलाल, पूरण आदि सदस्यगण मौजूद थे।
To Top