CG : लघु एवं सीमांत किसानों को शाकम्भरी योजना से मिलेगा लाभ...

CG : लघु एवं सीमांत किसानों को शाकम्भरी योजना से मिलेगा लाभ...

@दुर्ग//वेश कुमार देशमुख।। 
छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने आज उद्याानिकी विभाग दुर्ग के सभाकक्ष में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। अध्यक्ष द्वारा उपस्थित मैंदानी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रचार करे एवं लघु एवं सीमांत कृषकों से संपर्क करके उन्हे योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करे। 
बैंठक में उपसंचालक श्री सुरेश कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले में मरार समाज के कृषक पूर्व से ही उद्यानिकी फसलों की खेती से जुड़े है। जिन्हे विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है।
To Top