@राजनांदगाव//अविनाश यादव।।
छत्तीसगढ़ अंचल के राजनांदगांव जिला छुरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्लू बंजारी में चाइल्डहेल्पफाउंडेशन गरीब वंचित असहाय घुमंतू कामकाजी व विकलांग बच्चों के सहायतार्थ आकांक्षा सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ के द्वारा 5 सितंबर 2021 को भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महामहिम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राजनैतिक सामाजिक व्यवसायिक एवं सांस्कृतिक प्रेरणा स्रोतों शिक्षकों हेतु जिला स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ ,
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री फुलबासन बाई समजसेविका द्वारा महामहिम पूर्व राष्ट्रपति शिक्षक राधाकृष्णन जी के चैलचित्र पर पुष्पगुच्छ श्रीफल माल्यार्पण श्री गणेश दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात भारतीय लोक संस्कृति संरक्षण व संवर्धन शिक्षा संस्कृति हास्यप्रद पर आधारित जय मां सरस्वती छत्तीसगढ़ी पंडवानी संस्था रेंगा कठेरा मोर संग चलो संस्था जयसिंह टोला सरोज घरडे सांस्कृतिक संस्था राजनांदगांव इन सभी संस्था की प्रसूति मनमोहक मनभावन जनमानस को सराबोर करती रही
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का हुआ आगमन बना रहा सहयोग श्री मधुसूदन यादव जी पूर्व सांसद राजनांदगांव , छन्नी चंदू साहू जी खुज्जी विधानसभा क्षेत्र विधायिका. पद्मश्री फूलबासन यादव जी समाजसेवी , गीता घासी साहू जी जिला पंचायत अध्यक्ष राजनांदगांव, किरण रविंद्र वैष्णव जी जनपद पंचायत अध्यक्ष, राजिंदर पाल भाटिया जी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, रितेश जैन जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, चुम्मन साहू जी जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री , लालजी द्विवेदी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छुरिया , प्रकाश शर्मा जिला सचिव कांग्रेश राजनांदगांव, ललिता बाई का कंवर जी जिला पंचायत सदस्य , संतोष पांडे जी ब्लॉक स्रोत समन्वयक छुरिया , पुष्पा सिन्हा जी पूर्व जनपद सदस्य , खिलेश्वर साहू जी मंडल महामंत्री छुरिया , डोमेन कुमार पटेल जी सरपंच ग्राम पंचायत कल्लू बंजारी, जयपाल यादव जी समाजसेवी, द्रोपति मंडावी जी जनपद सदस्य , राजकुमार पटेल जी समाजसेवी , गणेश्वरी मंडावी जी ब्लॉक अ. महिला फेडरेशन, मनभावन उईके जी समाजसेवी, लालबहादुर तिवारी जी समाजसेवी, सरोज घरडे जी सांस्कृतिक समाजसेवी, विष्णु साहू जी मोर संग चलो समाजसेवी, फिरंगी ठाकुर जी समाजसेवी , बलराम साहू जी पूर्व सरपंच आटरा भकूर्रा , बाल किशन साहू जी भवन सिंह ठाकुर जी बलिहार पटेल जी समाजसेवी, टि. एल . साहू जी राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत , चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन आकांक्षा सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ संरक्षक सतीश पांडे जी जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली, अध्यक्ष गजेंद्र कुमार की खिलोरिया जी शिक्षक समाजसेवी , डायरेक्टर एम के झोड़े मंच संचालक समाजसेवी , समस्त कार्यकर्तागण , छुरिया राजनंदगांव के समस्त शिक्षक गण युवा वर्ग समस्त ग्रामवासी कल्लू बंजारी की उपस्थिति सहयोग कार्यक्रम के अंत तक बना रहा।
अतिथियों द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं समाजसेवियों कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं शिल्ड द्वारा समारोह में सम्मानित किया गया , दिव्यांग युवा टेकाराम सलामे अपने निज ग्राम घोगरे के ग्रामीण बच्चों को विगत 5 वर्षों से निशुल्क अध्ययन अध्यापन हेतु सहयोग प्रदान कर रहे हैं , रासेयो स्वयं सेवक टिम्मन लाल साहू शिक्षा स्वच्छता रक्तदान कला क्षेत्र विशेष पर निरंतर कार्यरत हैं , सांस्कृतिक संस्था सरोज घरडे राजनंदगांव जन हितेषी कार्य कर जनमानस के बीच जागरूकता हेतु निरंतर प्रयासरत हैं , इस प्रकार सभी के सहयोग से सबल एवं सफल जिला स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम पूरेउत्साह के साथ मनाया गया ।