CG :- प्रथम संस्था द्वारा "फाउंडेशन लर्निग"कार्यक्रम का संचालन...-

CG :- प्रथम संस्था द्वारा "फाउंडेशन लर्निग"कार्यक्रम का संचालन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@भानुप्रतापुर

     प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में 1994 से कार्यरत है ।छत्तीसगढ़ में 2007 से कार्यरत है । इस वर्ष कांकेर जिले के भानुप्रतापुर ब्लॉक के 110 गांव में संस्था द्वारा NPCI डोनर की आर्थिक सहयोग से फाउंडेशन लर्निंग कार्यक्रम आगामी 3 वर्ष के लिए संचालित किया जाना है ।
     इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को पढ़ने एवं गणितीय संक्रियाओं को हल करने में दक्ष हो ।साथ ही समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता के साथ जबाबदेही से अवगत कराना है । डिजिटल टेबलेट के माध्य्म से अध्यापन कर बच्चों के पढ़ाई में रुचिकर लाने का प्रयास किया जाना है । उक्त कार्यक्रम हेतु प्रथम के CRL द्वारा लर्निंग कैम्प में प्राथमिक स्कूल शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों के स्तर नुसार अध्यापन कार्य किया जाना है । इस कार्यक्रम भानुप्रतापपुर में प्रथम के 22 सदस्य टीम द्वारा संचालित की जानी है ।
इस कार्यक्रम के भानुप्रतापपुर के टीम लीडर श्री साईंनाथ सलाम , प्रोग्राम समन्वयक श्री तीजेश सिन्हा
राज्यसमन्वयक श्री गौरव शर्मा द्वारा समय समय पर टीम को मार्गदर्शन किया जावेगा ।
To Top