CG :- पत्रकारों के लिए अति महत्वपूर्ण खबर...क्या आप भी सफल पत्रकारिता करना चाहते हैं तो पढ़िए खबर को विस्तार से...-

CG :- पत्रकारों के लिए अति महत्वपूर्ण खबर...क्या आप भी सफल पत्रकारिता करना चाहते हैं तो पढ़िए खबर को विस्तार से...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@छत्तीसगढ़//पीयूष कुमार।।
सफल पत्रकारिता कैसे करें?

यदि आप भी एक निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करनें के इच्छुक हैं किन्तु आपको यह सब करनें में दिक्क़त आ रही है तो कुछ टिप यहाँ बताए जा रहे जिनको अपना कर आप सभी एक प्रतिभावान पत्रकार बन सकते हैं। 

01. निडर बनें रहें :-
आप सर्वप्रथम अपनी लीगल कागजी कार्यवाही को संपन्न कराएं उसके पश्चात अपनें कार्य में बिना किसी अधिकारी या दोषी से डरे कार्य करें आपको निडर बनें रहना है। 

02. अपनी ख़बर अधिकारीयों तक भेजें :-
इस डिजिटल दुनिया में अधिकारीयों के नज़र में आना अत्यंत ही आसान कार्य है, उनका नम्बर ढूंढे एवं उनके क्षेत्र की ख़बरों को उन्हें भेजें चाहे वे खबरें उनके तारीफ की हो अथवा उनकी पोल खोलनें वाली हो। 

03. थानें एवं संस्थाओं में आना जाना करें :-
आप एक लीगल पत्रकार हैं अतः आप बिना झिझक के थानें में जा कर उनके PRO ग्रुप में अपना नम्बर जुड़वाएं जिससे आपको थानें की ख़बरें मिलती रहें इसके अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक संस्थाओं एवं संगठनों के लोगों से मिलें और जान पहचान बढ़ाएं। 

04. लोकल नेताओं/प्रतिनिधियों से मिलें :-
अपनें क्षेत्र के और अपनी पहुँच के जहाँ तक के नेता/युवा नेता/जन प्रतिनिधियों से हो सके सम्पर्क बढ़ाएं उनकी ख़बरें लगाएं उनके विज्ञापन लगवाएं. चाहे वे किसी भी पार्टी संगठन के हों, छोटे हों बड़े हों, उभरते युवा नेता हो. सामाजिक कार्यकर्त्ता हों इन सभी से मिलें अपनी पहचान बढ़ाएं एवं उनसे बेहतर रिश्ते बनाएं। 

05. दूसरे सफल पत्रकारों से मिलें एवं संगठन से जुड़ें :-
यदि आपको जानना है की सफल पत्रकार कैसे अपना सिक्का जमाये बैठे हैं तो उनके साथ रहना शुरू कीजिये, क्योंकि जैसी आपकी संगती होगी वैसा ही आपका व्यवहार होगा। दूसरे पत्रकारों से मिल कर कार्य करनें की कला को निखारें एवं बात करनें की शैली को सीखें। 
इसके अतिरिक्त यदि आप पत्रकरों से मिलेंगे अच्छी दोस्ती बनाएंगे तो मुश्किल की घड़ी में वे आपके काम आएंगे इसके आलावा अपनें स्थानीय पत्रकार संगठन से जुड़ें इससे आप पर कोई भी सवाल नहीं उठा पायेगा की आप सक्रिय नहीं तो पत्रकार नहीं। इससे आप समाज के एक विशिष्ट वर्ग में शामिल हो जाते हैं वरिष्ठ पत्रकारों को आपकी मौजूदगी का ज्ञान रहता है एवं हर अच्छे बुरे समय में आप सभी एक दूसरे के काम आ सकते हैं। 

To Top