CG :- भोलापुर (छुरिया) के तामेश्वर कुमार साहू बने राष्ट्रीय छात्र युवा मंच के प्रमुख और देखिए वे कौन-कौन नए चेहरे को मिला नई जिम्मेदारी...-

CG :- भोलापुर (छुरिया) के तामेश्वर कुमार साहू बने राष्ट्रीय छात्र युवा मंच के प्रमुख और देखिए वे कौन-कौन नए चेहरे को मिला नई जिम्मेदारी...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@रायपुर

राष्ट्रीय संस्था छात्र युवा मंच राजनंदगांव छत्तीसगढ़ के संगठक लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश संयोजक नागेश यदु, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल, राजधानी रायपुर अध्यक्ष तुलेश पटेल के मार्गदर्शन में जिला कार्यकारिणी के गठन किया गया है जिसमें निवासी ग्राम भोलापुर, जिला राजनांदगांव, सरल स्वभाव की व्यक्तित्व धनी एवं होनहार भाई तामेश्वर कुमार साहू, पिता रामाधार साहू को सर्वसम्मति से 'भोलापुर प्रमुख' नियुक्त किया गया है।

दिनेश कुमार, पिता किर्तन कुमार, दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव से अपनी पढ़ाई किए हैं, निवासी ग्राम पुर्रमटोला, सर्वसम्मति से 'पुर्रमटोला कोक्पुर प्रमुख' नियुक्त किया गया है ।

भूपेश कुमार सिन्हा, पिता दिनेश्वर सिन्हा, ब्लड ग्रुप 'O' पॉजिटिव, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव से पढाई किया है, ' निवासी ग्राम मांझीटोला पोस्ट जादूटोला तहसील अं चौकी, सर्वसम्मति से 'मांझीटोला प्रमुख' नियुक्त किया गया है ।

भाई प्रदीप कुमार वर्मा, पिता साहूकार वर्मा , दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव से पढाई किया है, ब्लड ग्रुप 'B'पॉजिटिव' निवासी ग्राम चिचोला (खैरागढ़), सर्वसम्मति से 'चिचोला प्रमुख' नियुक्त किया गया है ।

भाई पेमेंद्र कुमार बांधे, पिता महावीर बांधे , रानी सुर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया से पढाई किया है, ब्लड ग्रुप 'O' पॉजिटिव' निवासी ग्राम भोलापुर (छुरिया), सर्वसम्मति से 'भोलापुर सह प्रमुख' नियुक्त किया गया है ।

भाई टोमेंद्र बंजारे, पिता मखन लाल बंजारे, ब्लड ग्रुप 'O' पॉजिटिव, डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव से पढाई किया है, ' निवासी ग्राम भोलापुर, सर्वसम्मति से 'भोलापुर सह प्रमुख' नियुक्त किया गया है।

भाई कमलकिशोर सिन्हा, पिता घनश्याम सिन्हा, ब्लड ग्रुप 'O' पॉजिटिव, शासकीय बीटीआई डोंगरगांव से पढाई किया है, ' निवासी ग्राम पुर्रमटोला, सर्वसम्मति से 'पुर्रमटोला सह प्रमुख' नियुक्त किया गया है ।

भाई विजय कुमार देहारी, पिता दुर्जन लाल देहारी, ब्लड ग्रुप 'A' पॉजिटिव, लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अं चौकी से पढाई किया है, ' निवासी ग्राम दैहान पोस्ट जादूटोला तहसील अं चौकी, सर्वसम्मति से 'दैहान प्रमुख' नियुक्त किया गया है ।
भाई लक्की कुमार सिन्हा, पिता शिवकुमार सिन्हा, ब्लड ग्रुप 'O' पॉजिटिव, शा. उ. मा. विद्यालय जादूटोला से पढाई किया है, ' निवासी ग्राम मांझीटोला पोस्ट जादूटोला तहसील अं चौकी, सर्वसम्मति से 'मांझीटोला सह प्रमुख' नियुक्त किया गया है ।


         राजधानी रायपुर अध्यक्ष तुलेश पटेल की अनुशंसा पर में छात्र युवा मंच की अलग अलग क्षेत्र से नये पदाधिकारी की घोषणा हुई हैं ।

          भाई तुलेश पटेल ने कहा है कि लग्न मेहनत विश्वास निष्ठा व सभी सदस्यों के सहयोग से वह छात्र युवा मंच परिवार में अपनी प्रतिभा को व्यक्त करेंगे और साथ ही सकारात्मक एवं रचनात्मक रूप से कार्य करने में जरूर सहयोग पूरा करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि 8 दिसंबर 2021 में होने वाले अधिवेशन में राजधानी रायपुर के तरफ से युवा साथी भाई लोग आएंगे विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे सामिल होंगे ।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस नेक काम के लिए प्रेरित किए गए हैं । इस छोटी सी मेरी प्रयास से मुझे बहुत ही गौरवान्वित अनुभव हो रहा है । एक नई दिशा में लोगों के हित में कार्य करने हेतु एक नई अनुभव मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है । एक नई ऊर्जा प्राप्त हुआ उमंग के साथ मैं इस कार्य के लिए एक काबिल बनने की लगातार निरंतर प्रयासरत हूं '' रायपुर अध्यक्ष'' 'छात्र युवा मंच' के रूप में मेरी एक छोटी सी प्रयास कर रहा हूँ । मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि सभी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने में हमारी सहयोग करें।
राजधानी रायपुर अध्यक्ष भाई तुलेश पटेल की अनुशंसा पर सभी को पद के लिए संबोधित किए गए।

     नये पदाधिकारी बनने पर सभी जिले के प्रमुख पदाधिकारीर्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं जिनका नाम है संगठक लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश संयोजक नागेश यदु, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल, राजधानी रायपुर अध्यक्ष तुलेश पटेल, रायपुर वार्ड अध्यक्ष नरोत्तम साहू, वार्ड अध्यक्ष सोनू यादव, वार्ड अध्यक्ष शत्रुघ्न ओझा, रायगढ़ प्रमुख छमेश गुप्ता, आरंग ब्लॉक प्रमुख तोषण कन्नौजे, रायपुर छात्रा कन्या अध्यक्ष रुचि रानी, छुहीपाली रायगढ़ छात्रा कन्या अध्यक्ष दीपिका गुप्ता, मासूल अध्यक्ष चुन्नी लाल साहू, बलौदाबाजार से धनंजय चौहान, कोरबा से दीपक भारिया, बलौदाबाजार से रामरतन रजक, कौवाताल से विक्रम सिंह, अरमरीकला से घनश्याम साहू एवं समस्त 'राष्ट्रीय छात्र युवा मंच' परिवार रायपुर छत्तीसगढ़ ।

इसकी संपूर्ण जानकारी राजधानी रायपुर अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र युवा मंच 'तुलेश पटेल' द्वारा दिए गए हैं ।
To Top