@समोदा
नगर पंचायत समोदा के अंतर्गत कुसमुन्द इकाई में शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ । सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा आराधना कर, श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । तत्पश्चात शिक्षिका श्रीमती नम्रता साहू ने गुरु वंदना प्रस्तुत की नंदकुमार साहू ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समस्त गुरुजनों व बड़ों का हमेशा आदर व सम्मान करते रहने की प्रेरणा दी व समस्त शिक्षक वृंद को उपहार भेंट की ।इस अवसर पर नंदकुमार साहू - उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा , नारायण कुर्रे - सदस्य नगर पंचायत समोदा , तोमन लाल साहू - पूर्व उप सरपंच, संतराम साहू, ओंकार साहू , शिक्षक वृंद श्रीमती नम्रता साहू ढालेन्द्र साहू सुमन साहू योगेंद्र चंद्राकर इंद्रजीत वर्मा संजीत साहू आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन ढालेन्द्र कुमार साहू शिक्षक के द्वारा किया गया।