CG :- फेम प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ का ऑडिशन... इच्छुक युवा संपर्क कर सकते हैं...-

CG :- फेम प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ का ऑडिशन... इच्छुक युवा संपर्क कर सकते हैं...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ अंबिकापुर
फेम प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ का ऑडिशन दिनांक 2/9/2021कै अंबिकापुर शहर के जिम होलिक प्रथम तल टाइम आउट सिनेमा मनेंद्रगढ़ रोड अंबिकापुर जिला सरगुजा में ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है जो भी फैशन की फील्ड में इच्छा रखते हैं ऐसे इच्छुक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले सकते हैं जिसमें अपने हुनर को प्रस्तुत करने हेतु सुनहरा अवसर है उक्त ऑडिशन में जज के रूप में मिसेज प्रीति राजपूत, मिस राखी मंडल, वर्षा दास एवं खुशबू सिंह के नेतृत्व में जजमेंट किया जाना है यह सूचना फेम प्रोडक्शन के डायरेक्टर विनीत कुमार तिवारी देते हुए बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8463072116 
से सम्पर्क कर सकते हैं ।यह जानकारी विनित कुमार तिवारी समस्त क्षेत्रवासियों को दिया है।और सरगुजा जिला में जो फैसन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।वे इस एडिसन में भाग लेकर अपना करा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
To Top