CG :- कर्मचारियों के ज्वलंत समस्या को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.के.एस राय,SDM ब्लॉक आरंग को सौंपे ज्ञापन

CG :- कर्मचारियों के ज्वलंत समस्या को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.के.एस राय,SDM ब्लॉक आरंग को सौंपे ज्ञापन

PIYUSH SAHU (BALOD)
@आरंग
तीज पर्व में भी अवकाश नहीं दिया जा रहे हैं जबकि दूसरे तरफ छग में तीज पर्व महिलाये  का मुख्य पर्व हैं,कोरोना योद्धा को सरकार ना तो वेतन में वृद्धि दिये ना कोविड भत्ता दिये और कोरोना योद्धा को बिना अवकाश ड्यूटी करवा कर नाराज कर रहे हैं।
1.शासकीय अवकाश के दिनों में भी कर्मचारियों से 
लगातार कोविड-19 टीकाकरण कार्य करवाया जा रहा है। जिससे समस्त कर्मचारी हतोत्साहित है।

2. कोविड-19 टीकाकरण के दौरान बहुत सारे जगहों पर केवल एक ही कर्मचारी (टीकाकर्मी) की ड्यूटी लगाई जा रही है, जबकि टीकाकरण के बाद प्रतिकुल प्रभाव होने की शंका को दरकिनार करना उचित नहीं है।

3.बहुत से S.H.C. & H.W.C. में एक ही कार्यकर्ता (R.H.O.) कार्यरत है। वहांH.W.C. का समस्त कार्य के अलावा कोविड-19 का पूरा कार्य लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे समस्त कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
4. कोविड-19 के दौरान कर्मचारियों को मिलने वाले मानदेय समय पर नहीं दिया जा रहा है। शासकीय अवकाश के दिनों में अगर भविष्य में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य कराया जाता है तो इसका कर्मचारी बहिष्कार करता है। जिसकी पूर्णत: जवाबदारी आपकी होगी।
To Top