@आरंग
तीज पर्व में भी अवकाश नहीं दिया जा रहे हैं जबकि दूसरे तरफ छग में तीज पर्व महिलाये का मुख्य पर्व हैं,कोरोना योद्धा को सरकार ना तो वेतन में वृद्धि दिये ना कोविड भत्ता दिये और कोरोना योद्धा को बिना अवकाश ड्यूटी करवा कर नाराज कर रहे हैं।
1.शासकीय अवकाश के दिनों में भी कर्मचारियों से
लगातार कोविड-19 टीकाकरण कार्य करवाया जा रहा है। जिससे समस्त कर्मचारी हतोत्साहित है।
2. कोविड-19 टीकाकरण के दौरान बहुत सारे जगहों पर केवल एक ही कर्मचारी (टीकाकर्मी) की ड्यूटी लगाई जा रही है, जबकि टीकाकरण के बाद प्रतिकुल प्रभाव होने की शंका को दरकिनार करना उचित नहीं है।
3.बहुत से S.H.C. & H.W.C. में एक ही कार्यकर्ता (R.H.O.) कार्यरत है। वहांH.W.C. का समस्त कार्य के अलावा कोविड-19 का पूरा कार्य लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे समस्त कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।