CG :- क्या आप भी आईटीआई कर लिए है? तो नौकरी का सुनहरा अवसर...रामकृष्ण मिशन आईटीआई में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन 21 सितम्बर को

CG :- क्या आप भी आईटीआई कर लिए है? तो नौकरी का सुनहरा अवसर...रामकृष्ण मिशन आईटीआई में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन 21 सितम्बर को

PIYUSH SAHU (BALOD)
@नारायणपुर//पीयूष कुमार।।
रामकृष्ण मिशन आई.टी.आई. नारायणपुर में सुजूकी मोटर्स गुजराज द्वारा 21 सितम्बर को प्रातः 09 बजे से कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिसमें लिखित एवं मौखिक परीक्षा के माध्यम से प्रतिभागी का चयन किया जायेगा। इंटरव्यू में षामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी ने 50 प्रतिषत के साथ 10वीं एवं 60 प्रतिषत के साथ आई.टी.आई. उत्तीर्ण की हो। इस इंटरव्यू में छत्तीसगढ़ के किसी भी आई.टी.आई. से व्यवसाय फिटर, टर्नर, वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, विद्युतकार, मोटर मैकेनिक, पेन्टर (जनरल). टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, मशीनिष्ट, सीओई (ऑटोमोबाईल) में उत्तीर्ण वर्ष 2016 से 2021 तक के पुरूष प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू से संबंधित अधिक जानकारी के लिये 99907-24900 पर संपर्क कर सकते हैं ।
 
To Top