@रामानुजगंज//कमल चंद साहू।।
वैसे तो तंत्र-मंत्र और भूत प्रेतों की बातें हमारे लिए नयी नही हैं। भारतदेश में आज भी ऐसे बहुत से स्थान हैं जहां तंत्र-मंत्र को सर्वोपरी रखा और माना जाता है। यहां लोग भूत बाधा दूर करने से लेकर किसी इंसान को जिंदा करने तक के लिए तांत्रिकों की खोखली बातों में यकीन करते हैं।
गांव में किसी को कोई बिमारी हो लेकिन डॉक्टरों से ज्यादा ग्रामीण इन ओझा तांत्रिकों पर ही ज्यादा भरोसा करते हैं।अब भी गांव के लोग अस्पताल जाने कि बजाय विश्वास ओझा बाबा पर ही करते हैं, ओझाई मताई का खेल धड़ल्ले से चलता है।
बलरामपुर जिले के चर्चित विकासखंड रामचंद्रपुर में पंडो बाहुल्य गांव में इन झाड़ फूंक तंत्र-मंत्र करने वाले ओझा तांत्रिकों का अच्छा खासा प्रभाव है शिक्षा और जागरूकता के अभाव में भोले भाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इन पर ज्यादा भरोसा करते हैं, इन गरीबों के मेहनत से कमाए हुए रूपए भी बर्बाद होते हैं।
अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर कई ग्रामीणों कि जा चुकी है जान :
बिमार होने पर अस्पताल जाने की बजाय अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर कई ग्रामीणों कि जान भी चली गई है भोले भाले ग्रामीण इन के जाल में आसानी से फंस जाते हैं।