Balod :- किसानों की समस्या का करें तुरन्त निराकरण... भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन...-

Balod :- किसानों की समस्या का करें तुरन्त निराकरण... भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
          आज बालोद में ,भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के बैनर तले जिला बालोद के भारतीय किसान संघ ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर के किसानों से संबंधित उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु अपना ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम दी गई।
  जिसमें प्रमुख रुप से श्री सुरेंद्र देशमुख सुरेश निर्मलकर जी अमित चोपड़ा देवेंद्र साहू हरीश चंद्र साहू छगन देशमुख वीरेंद्र साहू , सतानंद साहू संतोष साहू चित्रसेन साहू बहुर सिंह नेताम, सुखदेव, रामेश्वर पटेल किशोर पटेल सहित 20 की संख्या में किसान शामिल हुए।
       प्रमुख मांगो को अवगत कराते हुए 
 श्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हजारों पंजीकृत किसान अपना पर्सनल समर्थन मूल्य पर बेचने से वंचित है इस खरीफ सीजन में बुवाई के समय खाद की गुणवत्ता विहीन बीज नकली खाद बेचने की सूचना भी हमारे द्वारा दी गई थी वही आज भी सहकारी समितियों में खाद की कमी बताई जा रही है बहुत सारी विषय लाया गया ।
 
किसान नेता चित्रषेन ने बताया वर्तमान अल्प वर्षा को देखते हुए बिजली कटौती को बंद कर पर्याप्त बिजली प्रदान की जाए एवं बिजली की बढ़ी दरों को वापस ली जाए तथा सभी कृषि पंपों पर निश्चित किराया लिया जाए।
   साथ ही संघ ने बताया कि जिन तहसील में फसल ठीक नहीं हुआ किसानों की लागत बढ़ी खाद,दवाई की कीमत बड़ी ।है ,बिजली बिल बड़ी है उसको भी कम किया जाय, सूखा क्षेत्रों में धान खरीदी की मात्रा को 20 कुंटल प्रति एकड़ की जाय।पिछले वर्ष धान खरीदी में किसानों से ली गई बारदाना का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जिसे तत्काल निराकरण इस बारदान का कीमत दिया जाय, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य ₹2500 केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में राशि जोड़कर के लगभग धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ किया ,जाए पूर्व में स्वीकृत सिंचाई परियोजना प्रारंभ किया जाय। इन सभी जायज मांगों को लेकर के संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
To Top