Balod :- भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बालोद द्वारा ब्लॉक सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन...-

Balod :- भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बालोद द्वारा ब्लॉक सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
 शनिवार को जिला संघ बालोद द्वारा समस्त विकासखंड सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, इस मीटिंग में बालोद जिले में आगामी दिवसों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रुप से सभी ब्लॉक मुख्यालयों में ऑफलाइन बिगिनर्स कोर्स का आयोजन , पूर्व प्रशिक्षित व सीनियर स्काउटर गाइडर के लिए रिफ्रेशमेंट कोर्स का आयोजन , तृतीय सोपान/ निपुण प्रशिक्षण व जांच शिविर का आयोजन उक्त सभी शिविरों को सितंबर माह में ही आयोजित करना , राज्य मुख्यालय से अनुमति व आदेश प्राप्त होने पर राज्यपाल पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन करना, 2 अक्टूबर गांधी व शास्त्री जयंती के दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा का जिला स्तरीय आयोजन,इसी दिन सत्र 2020-21 में राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट/गाइड/रोवर/ रेंजर को विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से प्रमाण पत्र का वितरण करना, बेसिक प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन करना, स्काउटर गाइडर व बच्चों हेतु जिला स्तरीय हाइक का आयोजन करना आदि इस वर्चुअल मीटिंग में प्रमुख रुप से जितेंद्र शर्मा जिला सचिव,मिलन सिन्हा कोषाध्यक्ष,धनेश्वरी सोनवानी डी ओ सी (गा.) प्रेमलता चंद्राकर स.डी ओ सी (गा) के.एल.गजेंद्र सचिव गुरुर,नेमसिंह साहू सचिव डौंडी, चंद्रशेखर दिल्लीवार सचिव गुंडरदेही, रूपेंद्र सिन्हा सचिव बालोद, लिली पुष्पा एक्का संयुक्त सचिव गुंडरदेही व तनुजा बंजारे संयुक्त सचिव डौंडी उपस्थित रहे।
To Top