विघुत तार की चपेट में आनें से 28 वर्षीय युवक की हुई मौत...

विघुत तार की चपेट में आनें से 28 वर्षीय युवक की हुई मौत...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।। 
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरना में एक व्यक्ति कि करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार जय सिंह पिता रघुनाथ उम्र 28 वर्ष जाति पण्डो कल शाम करीब साढ़े छः बजे करेंट की चपेट में आने से मृत्य हो गई, जिसे आज 23 सितम्बर को पंचनामा पश्चात् पी एम हेतु भेजा गया। आज घटना स्थल पर ही गांव के सरपंच व बीडीसी के माध्यम से तत्कालीन सहायता राशि 2000 रुपए भी दिया गया। 

बिजली विभाग के मेन पोल खंभे से घरेलू कनेक्शन की दूरी लगभग 50 मीटर की दूरी पर है, जिसमे तार के बीच में कट पीट होने और तार की ऊंचाई कम होने से मृतक वहां से गुजरने के दौरान तार के संपर्क में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
To Top