संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन 24 सितंबर से 28 सितंबर तक...

संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन 24 सितंबर से 28 सितंबर तक...

@सरगुजा//धीरज सिंह।। 
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़, राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा, संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन 24 सितंबर से 28 सितंबर तक, सूरजपुर जिले के जिला प्रशिक्षण केन्द्र कोटया ब्लॉक प्रतापपुर में किया जा रहा है।
 
जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ सरगुजा पपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुये कहा कि, सरगुजा संभाग में संभाग के 5 जिलों के सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स इस शिविर में भाग लेंगे, इस शिविर हेतु जिला संघ सरगुजा से राज्य मुख्यालय के कोटे अनुसार 8 रोवर्स एवं सीनियर स्काउट्स रितेश यादव, चंदन गुप्ता, शुभम सिंह, गोपाल सिंह, मनोज यादव, महाराणा प्रताप, आयुष तिरकर, रवि साहू, 8 रेंजर एवं सीनियर गाइडस चंचला सिदार, शिखा पांडेय, चांदनी पैंकरा, काजल किंडो, सोनम चौबे, अनीश दास, साधना तिग्गा, सुम्बुल परवीन, साथ ही रोवर विभाग में प्रभारी के रूप में भोलू विश्वकर्मा, रेंजर विभाग में प्रभारी के रूप में रानी मिंज का चयन किया गया है। 

कुल 18 सदस्यीय दल इस 5 दिवसीय शिविर में सामिल होगी, और आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, शिविर से संबंधित जानकारी हेतु स्थानीय गर्ल्स स्कूल अम्बिकापुर में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे के निर्देशानुसार जिला सचिव भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ सरगुजा महेद्र  सिंह, नव नियुक्त जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर शिविर से संबंधित पूर्ण जानकरी प्रतिभागियों को दिया गया।
To Top