@रघुनाथ नगर//कमल चंद साहू।।
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पूर्व सचिव एवं सरपंच का वीडियो वायरल हुआ था जिस वीडियो में 800 ट्रिप मुरम की बात हर पारे में की गई थी वही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर से महज 27 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सरना का बंगालीपारा जहां पर एक भी ट्रीप मुरम नहीं गिरा और रोड की स्थिति आप देख के अंदाजा भी लगाया जा सकता है।
बीते दिनों सुबह एक बुजुर्ग महिला को लकवा मार गया परिजन ने 108 एंबुलेंस का सहारा लिया तत्काल एंबुलेंस पारे में पहुंच गया पर खराब रोड़ होने से बिमार महिला को खाट में लेटा कर एंबुलेंस तक लाया गया इससे ज्यादा तकलीफ की बात और क्या हो सकती है।
जहां निर्मल ग्राम पंचायत हो जहां स्वस्थ भारत मिशन चलता हो जहां बुलेट ट्रेन चलाया जाता हो जहां नेशनल हाईवे बनाया जाता हो पर छत्तीसगढ़ का ये गांव अपनी किस्मत पर रो रहा है ग्रामीण दिनों दिन परेशान हो रहे हैं पर इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।