@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
व्यपारी हित की सबसे बड़ी संस्था छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन एवं सरगुजा संभाग प्रभारी श्री कन्हैया गुप्ता जी के द्वारा सरगुजा जिला कार्यकारिणी कि घोषणा व्यवसायियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण करने के लिये व्यव्सायीयो एवं उद्यमियों के हर समस्या में उनके साथ रहने वाले मजबूत व्यक्तित्व को सरगुजा चेम्बर का गठन कर -संरक्षक, सहलाकर, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों पर मनोनयन किया गया है, जो निम्नानुसार हैः-
संरक्षक - श्री प्रकाश जसवानी, श्री राधेश्याम जिंदल , श्री सुरेंद्र छाबड़ा जी
सहलाकर-श्री राजेश अग्रवाल (लखनपुर), अशोक नागवानी
अध्यक्ष - श्री अजीत अग्रवाल
कार्यकारी अध्यक्ष- श्री शुभम् अग्रवाल
महामंत्री - श्री सौरभ अग्रवाल
कोषाध्यक्ष - श्री अमित तिवारी
उपाध्यक्ष -श्री महेश नागदेव, श्री संजय गुप्ता, श्री गुलाब धनवानी
मंत्री -शिवांशु गुप्ता
प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने उपरोक्त मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए यह उम्मीद की है कि सभी पदाधिकारी प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नयी ऊचांईयों पर लेकर जायेगें।