Raipur :- नाम की पदोन्नति ना कोई वेतन में बढ़ोत्तरी ना ही कोई सुविधा...-

Raipur :- नाम की पदोन्नति ना कोई वेतन में बढ़ोत्तरी ना ही कोई सुविधा...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@ रायपुर
स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी कई वर्षो से वेतन विसंगति का दंश झेल रहे है इसका अंदाजा उनके पदोन्नति से हो लगा सकते है । 

सभी स्वास्थ्य संयोजक जिनका पदोन्नति हो रहा है सभी कर्मचारी का ग्रेड पे 2800 या 2400 है ।
और ज्ञात हो की स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी का पदोन्नति सुपरवाइजर और एलएचवी में होता है तो उनका ग्रेड पे 2400हो जाता है जिससे उनको किसी भी तरह का कोई आर्थिक लाभ नहीं होगा बल्कि नुकसान हो रहा है । 
अतः स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष श्री सुरेश पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री और रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक को पत्र लिख कर उक्त समस्या से अवगत कराया है । 
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी का पदोन्नति सुपरवाइजर एलएचवी और बी ई टी ओ में होता है जिसमे उनका ग्रेड पे 2200 से 2400 में होता है जो कि बहुत ही पुरानी विसंगति है और शासन प्रशासन से लगातार विसंगति दूर करने की मांग कर रहे है चूंकि 8 वर्ष पश्चात संभाग से पदोन्नति की जा रही है जिससे कई कर्मचारी बिना पदोन्नति के ही सेवा निवृत्त हो गए पूरी सेवा अवधि में स्वास्थ्य संयोजकों के लिए पदोन्नति का कोई अर्थ ही नहीं रहा गया है । 

संभाग के उपाध्यक्ष श्री अजय साहू और सचिव श्री खिलेंद्र साहू ने भी उक्त मामले को लेकर भविष्य में स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर समस्या का समाधान कराने की बात कही है ।
To Top