आज 20 अगस्त को नवयुग के प्रणेता व संचार क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री "शहीद राजीव गांधी जी" की जयंती "सद्भावना दिवस" पर "रक्तदान शिविर" का आयोजन एनएसयूआई सरगुजा के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जिले में 8 केंद्रों में किया गया जिसमें 50 से अधीक लोगो ने रक्तदान किया जिन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया एनएसयूआई सरगुजा जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल प्रदेश महासचिव आतिफ राजा ने लोगो को प्रेरित कर रक्तदान के लिए विभिन्न केंद्रों में भेजा गया जिसके बाद बताया गया कि आज सिक्कल सेल के मरीजो को रक्त के लिए भटकना पड़ता है।
आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि जो रक्तदान करके इस पुनीत कार्य मे अपनी सहभागिता करना चाहते है वो राजीव भवन घड़ी चौक में हमारे कार्यकर्ता मजूद रहेंगे वह पे आकर अपना नाम और नंबर दर्ज एनएसयूआई ब्लड डायरेक्टरी जो नाये साल में जारी किया जाएगा उसकी शुररुआत आज से कर दी गयी है आज 50 लोगो ने रक्तदान कर एनएसयूआई की डायरेक्टरी की शुरुआत की गई रक्तदान करने वालो मेंआतिफ रजा, वसीम अख्तर ,निखिल गुप्ता,राशिद खान ,प्रिंस जायसवाल,ज़ीशान रज़ा, साकेत केडिया ,आकाश दुबे,आशीष मिंज,लव कुमार,बलबीर सिंह,विवेक कश्यप,नीतिन आदि उपस्थित हुए।