सोनगरा, बंशीपुर सहित अन्य गौठान में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक हरेली तिहार का आयोजनI

सोनगरा, बंशीपुर सहित अन्य गौठान में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक हरेली तिहार का आयोजनI

शशि रंजन सिंह

सूरजपुर: विकासखंड प्रतापपुर के  सोनगरा, बंशीपुर, खड़गवां एवं प्रेमनगर विकासखंड के तारा, केदारपुर गौठान में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक हरेली तिहार का आयोजन किया गया। इस दौरान गौठान के नोडल अधिकारी ने ग्रामवासियो को बताया की आज के हीं दिन गोधन न्याय योजना की शुरुवात की गई थी , जो पिछले साल 20 जुलाई को था । उन्होंने गौठान की जानकारी दी जिसमें सोनगरा मे कुल 547  क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद की विक्री महिला समूहों द्वारा किया गया है, जिससे उन्हे अब तक एक लाख 76 हजार रूपये का  आय हुआ है । इसके साथ साथ ग्राम मे किसानो को जैविक खाद से खेती करने के के संबंध में जानकारी दी गई। गौठान नोडल  ने बताया की जिले में शासन के मंशानुरूप गौठानो को मल्टीएक्टिविटी सेंटर के रूप विकसित करने कार्य किया जा रहा है, जिसमे परिसर मे हीं मशरूम उत्पादन पक्का शेड , बटेर शेड , बकरा पालन शेड , मछली पालन हेतु तालाब का शुद्धिकरण , इत्यादि कार्य प्रगति पर है । पिछले एक साल में महिला समूहों ने मशरूम उत्पादन मे 4000 , बाड़ी मे सब्जी उत्पादन कर 2500 रूपये  की आय हुई है । वर्तमान मे बटेर पालन प्रारंभ हो गया है, जो सहेली महिला महिला स्वयं सहयता समूहों द्वारा किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में विशेष रुप से गौ माता की पूजा के साथ साथ कृषि यंत्र  पूजा किया गया। और इसके साथ साथ पारंपरिक व्यंजन महिला समूह द्वारा तैयार किया गया था। कार्यक्रम में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह, सचिव मनु गुप्ता सरपंच श्री हरी लाल पैकरा, बंसीपुर सरपंच, गौठान समिति अध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह  एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
To Top