कलेक्टर ने श्री शिवबचन तिवारी को प्रदाय किया वृद्धा पेंशन योजना की चेकI

कलेक्टर ने श्री शिवबचन तिवारी को प्रदाय किया वृद्धा पेंशन योजना की चेकI

शशि रंजन सिंह


बिहारपुर: जिले के दूरस्थ ओड़गी विकासखण्ड के बिहारपुर क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे में गये कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव तथा प्रशासनिक अमला जनसंवाद शिविर कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सा, पेंशन, राशन कार्ड, सड़क, पानी, बिजली, तालाब, वन अधिकार पट्टा जैसे तमाम मांगों एवं समस्याओं को निराकरण करने ग्रामीण जनों के बीच पहुंच रहें है। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम खैरा निवासी बुजुर्ग श्री शिवबचन तिवारी जिन्हें लगभग 3 वर्ष से वृ़द्धा पंेशन मिलना रूक गया था। उन्हें आज वृद्धा पेंशन योजना के तहत 12600 रूपये का चेक प्रदाय किया। श्री तिवारी कलेक्टर को देख बहुत खुश हुए एवं उन्होंने जिला प्रशासन का आभार ज्ञापित किया है।
To Top