हरेली तिहार पर कलेक्टर और सीईओ ने परंपरा के अनुसार कृषि यंत्रों का पूजनकर, गौ माता को खिलाया खिचड़ी और चाराI

हरेली तिहार पर कलेक्टर और सीईओ ने परंपरा के अनुसार कृषि यंत्रों का पूजनकर, गौ माता को खिलाया खिचड़ी और चाराI

शशि रंजन सिंह
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ का पहला पर्व हरेली तिहार के अवसर पर सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कन्दरई के गौठान में परंपरा के अनुसार कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव द्वारा कृषि यंत्रों का पूजा अर्चना कर गौ माता को खिचड़ी एवं चारा खिलाकर संपन्न किया गया। इस अवसर कलेक्टर ने जिलेवासियों को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान गौठान में पौधारोपण भी किया गया। साथ ही ग्रामीण जनों के साथ बैठकर लोकवाणी का श्रवण किया। इस दौरान एसडीएम सूरजपुर, डीडी वेटरनरी, जनपद सीईओ सूरजपुर तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
  हरेली पर्व में अच्छी फसल की कामना करते हुए सुख और समृद्धि के लिए परंपरा के अनुसार पूजा विधान संपन्न किया जाता है साथ ही गेड़ी, कुर्सीदौड़ और रस्साकस्सी जैसे खेलों का भी आयोजन किया जाता है। गौठान में फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया और चारागाह विकास के लिए सकारात्मक चर्चा की गई। इसके साथ ही गौठान प्रबंधन समिति, स्व-सहायता समूह से गौठानों की गतिविधियों के संबंध में चर्चा किया गया। गौठानों में महिला स्व - सहायता समूह द्वारा निर्मित होने वाले वर्मी कम्पोस्ट की सुरक्षा एवं रखरखाव का प्रबंधन तथा स्थानीय स्तर पर किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने प्रेरित किया गया।
To Top