@दुर्ग//वेश देशमुख।।
छत्तीसगढ़िया वाद के लिए अपनी पहचान बना चुके छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना हर गाँव मे बैठका कर लोगो को जागृत करने का काम करेगी, जिसमें दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़िया वाद को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर बारीकी से चर्चा करेगी , दुर्ग ग्रामीण संगठन प्रभारी श्री कामेश साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सेनानियों को जोड़ने के लिए अभियान चला कर संगठन को ओर मजबूत करेगी, छत्तीसगढ़ीया सरकार होने के बावजूद छत्तीसगढ़ीया लोगों को रोजगार देने में सरकार की विफलता पर है, आने वाले समय मे इस पर बढ़ी रणनीति तैयार कर सरकार को जवाब तलब करेगी,साथ ही वर्तमान परिवेश में युवा को आगे लागे के लिए बैठक के माध्यम से सदस्यों को क्रांति सेना से जोड़ा जाना है, जिसके लिए समय समय पर क्रांति सेना द्वारा किये गए कार्यो को लोगो के बीच में रखा जाएगा, क्रांति सेना के कार्यों से प्रभावित हो कर लोग क्रांति सेना से जुड़ते तो है लेकिन विभिन्न असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें बहाल फुसला कर क्रांति सेना के बारे में गलत जानकी दी जाती है जिससे सभी सेनानियों को बचना है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रचार के लिए सभी गाँव के चौराहे पर क्रांति सेना के नाम से बैनर पोस्टर टांग कर साथ ही दीवारों पर क्रांति सेना के विचारों को लिखा कर लोगो को जागरूक करेंगे, और बाइक रैली के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को जागृत करने का काम मे तेजी लाना है औऱ अगामी नगरीय चुनाव में छत्तीसगढ़ीया महापौर को पद पर बिठाने की बात कही अगर कोई भी राजनीतिक दल किसी भी बाहरी व्यक्ति को टिकट देती है तो उसे हराने का संगठन पुरजोर ताकत के साथ करेगी, छत्तीसगढ़ियों को शादी विवाह में जो भी निमंत्रण पत्र छपवाया जाता है उसे छत्तीसगढ़ी में जरूर छपवाए जिससे लोगो मे अपनी भाषा के प्रति सम्मान बढेगा, उतई परिक्षेत्र में सौरभ साहू ,ऋषि साहू,शशांक बारले को सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए नई रणनीति तैयार करने की बात कही । अंडा परिक्षेत्र के प्रभारी पामेश साहू को गाँव गाँव से युवाओं को आगे लाने और छत्तीसगढियावाद जन मानस तक पहुचाने की जिम्मेदारी दी।
संगठन के विचार धारा को साथ मे रख कर कार्य करेंगे, हमारे जिला पदाधिकारी ओर प्रदेश पदाधिकारी का हमेशा सहयोग मिलता है उनके निर्देश पर ही काम किया जाता है , समय समय पर पदाधिकारी बैठका कर सेनानी को छत्तीसगढ़ियावाद पर काम करने का जोश और रणनीति बना कर हौसला बढ़ाते है । जय जोहार जय छत्तीसगढ़। संगठन के लिए काम करना हर सेनानी की जिम्मेदारी है।