CG : जिला साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे मंत्री, विधायक...

CG : जिला साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे मंत्री, विधायक...

@छत्तीसगढ़//कमल चंद साहू।। 
शपथ ले कर संगठन को मजबूती देने की बात कहीं गई
विश्रामपुरी /कोंडागांव -जिला साहू संघ कोंडागांव के तत्वाधान में  जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कोंडागांव के ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश साहू,उपाध्यक्ष कमलेश साहू, महिला उपाध्यक्ष कविता साहू के साथ ही मनोनीत पदाधिकारियों महासचिव बसंत कुमार साहू, कोषाध्यक्ष महेश साहू, जिला उपाध्यक्ष भानुराम साहू,सहित कोर कमेटी सदस्यों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा,विशिष्ट अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक संतराम नेताम, चंदन कश्यप पूर्व मंत्री लता उसेंडी, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश साहू संघ महामंत्री टहलराम साहू, उपाध्यक्ष हलधर साहू ,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्षता कर रहें अर्जुन हिरवानी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ साहू समाज के आराध्य देवी भक्त मां कर्मा के समक्ष मुख्य अतिथि के हाथों दीप प्रज्ज्वलन कर आरती उतार कर की गई।तत् पश्चात्   बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अतिथि स्वागत किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश साहू  ने  अपने उद्बोधन में समाज के लोगों को जिला का दायित्व दिए जाने के लिए  आभार व्यक्त करते हुए समाज को साथ लेकर समाज हित में हम सबको एक साथ मिलकर संगठित भाव के साथ चलना होगा तभी समाज में और अधिक मजबूती आएगी। कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने अपने उद्बोधन मे कहा साहू समाज शिक्षित और मेहनती समाज हैजो अपने ही दम पर आगे बढ़ने की माद्दा रखता है।

बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा सामाजिक एकता, साहू समाज में देखने को मिलता है और छत्तीसगढ़ के हर गाँव में साहू समाज के लोग निवास करते है ये बहुत बड़ी बात है वहीं स्थानीय विधायक मोहन मरकाम चंदन कश्यप और संतराम नेताम नें अपने-अपने विधायक बनने में साहू समाज की योगदान को माना,और साहू समाज से मिले सीख नें हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है।पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने साहू समाज हित में  सहयोग की बात कही  प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने समाज के सभी लोगों को बस्तर में रहते हुए सामाजिक एकता और बस्तर के सर्व समाज के साथ मानवता की मिसाल पेश करने के लिए आराध्य देवी मां कर्मा के आदर्शों को समाज के समक्ष रखा। 

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बीरस प्रसाद साहू ,जिला महासचिव बसंत साहू, तहसील अध्यक्ष चंदन साहू, बृजलाल साहू ,लखेश्वर साहू, मोती साहू, गिरवर साहू, लोकनाथ साहू हितेश साहू,तुलसीराम साहू, रमेश साहू,संतोष साहू डीगेश्वर साहू,तहसील उपाध्यक्ष उमेश कुमार साहू,महेश साहू कोषाध्यक्ष,नगर अध्यक्ष डीएस साहू, शिवचरण साहू, विजय कुमार साहू,अशोक साहू,  वीरेंद्र कुमार साहू,पवन कुमार साहू, बिशंबर साहू,योगेश्वर साहू,श्याम लाल साहू,गनपत साहू,तीरथ साहू,नारायण साहू, महेश साहू जागेश्वर साहू,जगत राम साहू,बंसीलाल साहू, कविता साहू उपाध्यक्ष,स्वाति साहू,रुकमणी साहू, यतीश साहू, सत्यभामा  श्यामा साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बड़ेराजपुर,ललिता साहू अध्यक्ष जिला महिला प्रकोष्ठ, गुलेश्वरी साहू,सीता साहू रूखमणि साहू, सुकमन साहू दीनदयाल साहू,सुरेश प्रसाद संतोष साहू,गिरधारी साहू, गौतम साहू, सहित जिला कोंडागांव के पांचो तहसील से वरिष्ठजन स्वजातीय भाइयों एवं बहनों नें बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। 
To Top