@डोंगरगढ़//अविनाश यादव।।
डोंगरगांव ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक धनंजय साहू एवं पेनुका साहू ब्लॉक के ग्राम में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा को गाँव गाँव में संचालित कर रहे हैं। इसके तहत ग्राम में सफाई अभियान, शौचालय का उपयोग व महत्व एवं उनकी साफ सफाई के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं।ग्राम करमतरा व ग्राम तेंदुनाला में युवा मण्डल के युवाओं को भी ग्राम स्वच्छता के बारे में बताया गया एवं ग्राम को स्वच्छ रखने का शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।साथ साथ नेहरू युवा केन्द्र से प्राप्त महावारी पाम्प्लेट को युवतियों व महिलाओं तक पहुँचा कर उनके बारे में जानकारी देते जा रहे हैं।
जल शक्ति अभियान के तहत लोगों को बाढ़ आपदा से बचने के सावधानी,उपाय व वर्षा जल का संचयन के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।
राष्ट्र निर्माण में युवाओं को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक।नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव के विभागीय आदेशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ब्लॉक में टीकाकरण,वजन त्योहार,स्वच्छ भारत अभियान व युवा- युवती मण्डल गठन कर युवाओं को राष्ट्र निर्माण के निर्माण में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं व अन्य सभी कार्यों में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दे रहे हैं।