रायगढ़-
आज जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायगढ़ एवं तहसील साहू संघ तमनार के संयुक्त तत्वावधान में तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू एवं गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री पुरूषोत्तम साहू के लिये सम्मान समारोह का आयोजन तहसील साहू संघ तमनार साहू सदन मे रखा गया।कायक्रम की शुरुआत माता कर्मा एवं तेलघानी के तैलचित्र की पूजा अरचना के साथ सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर सामाजिक जनों को सम्बोधित करते हुए तेल घानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं सामाजिक जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समाज के द्वारा पूरे भारत वर्ष से तेलघानी बोर्ड बनाने की मांग उठती रही है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज की भावना के अनुरूप तेलघानी विकास बोर्ड का गठन कर प्रथम अध्यक्ष का दायित्व मुझे सौंपा है।
तेलघानी बोर्ड का गठन करने वाला छत्तीसगढ़ पूरे भारत वष मे प्रथम राज्य है । श्री साहू ने आगे कहा कि इस के द्वारा समाज अपने पारम्परिक व्यवसाय में वापस लौटने,महिलाओं ,स्व सहायता समूहों ,एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।जिससे ग्रामीण आर्थिक रूप से सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री पुरूषोत्तम साहू ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर प्यारे लाल साहू, बादल साहू ,नीरज साहू, बबलू साहू ,जतिन साहू, कुसमत साहू, रमेश साहू ,सुरेंद्र साहू ,प्रेम लाल साहू ,गणपत साहू ,दिनेश साहू प्रेम शंकर साहू, धनेश्वर साहू ममता साहू ,पूजा साहू, आत्माराम साहू, भूपेंद्र साहू मुरली साहू, पूर्णिमा साहू, अंगेश्वर साहू ,प्रकाश साहू, लक्की साहू कमलेश साहू, युवराज साहू सहित जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायगढ़ के साथ तहसील साहू संघ तमनार समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण एवं सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायगढ़ के अध्यक्ष श्री बादल साहू एवं आभार ज्ञापित बबलू साहू ने किया।