@ रायपुर
कोई दुर्ग से कोई कांकेर से कोई नारायणपुर से अबिंकापुर से तो कोई दूसरे राज्यों से आकर विश्वविद्यालय और
उससे सबंधं महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं।
कुछ महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षा में पढाई कार्य सपंन्न भी नहीं हुआ है, इसके अतिरिक्त अन्य बाधाएं हैं
जिससे आप भली भांति परिचित हैं। ऐसे अनेक परिस्थितियों को देखते हुए सही निर्णय करने की कृपा करें
वर्तमान में आपने न्यूज पेपर में देखा होगा CGBSE के छात्रों के औसत 90% आए हैं और CBSE के छात्रों के
औसत 80% आए हैं। जिससे CBSE के छात्रों को कहीं भी प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।
बाद में यही स्थिति पडिंत रविशंकरसुक्ल विश्वविद्यालय के छात्रों को झेलना पड़ सकता है क्योंकि हेमचंद यादव
दूर्ग विश्वविद्यालय बस्तर विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन परीक्षा होने से वहां के छात्रों के अकं हमारे
विश्वविद्यालयों के छात्रों से कहीं अधिक आएंगे जिससे आगे सविंदा भर्ती या कहीं प्रतिशत की जरूरत पड़ी तो हम
पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे। कुछ छात्रों के कम प्रतिशत आने के कारण से NET SET परीक्षा से भी बाहर हो
जाएंगे क्योंकि। महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं केवल नाम मात्र के लिए लगी है। विद्यार्थी की परेशानियों को
देखते हुए आप ऑनलाइन परीक्षा कराने की कृपा करें
अतः श्रीमान से हम समस्त छात्रों की प्रार्थना है कि ऑफलाइन परीक्षा का निर्णय त्याग कर छात्र हित को ध्यान
देकर ऑनलाइन परीक्षा कराने की कृपा करें।