@ रायपुर
ग्राम पंचायत देवरतिल्दा में आदर्श स्वच्छ्ता समिति द्वारा 15 अगस्त के शुभ अवसर पर ध्वजारोहन का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रूप से माननीय नविन मार्कंडेय ( अनु.ज.जा के प्रदेश अध्यक्ष) व लोकेश साहू (अटल स्वच्छ्ता दूत जिला संयोजक) के द्वारा ध्वजा रोहन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से (पूर्व सरपंच) विष्णु धीवर,तोलेन्द्र साहू (सोसल मिडिया शक्ति केंद्र संयोजक समोदा मंडल) दुर्गा कन्नौजे,रामकुमार साहू,ललित साहू,किरण कन्नौजे,अजय वर्मा,इंद्रजीत वर्मा,चंद्रशेखर वर्मा, नागेष यादव ,चन्दन,कमल,कुंदन इत्यादि लोग उपस्थित थे।