@छत्तीसगढ़//पियूष साहू।।
छत्तीसगढ़ के लोक तिहार हरेली के पावन अवसर पर आज भरदा कला मुक्ति धाम में आज रक्त मित्रों के सदस्यों द्वारा पौधा रोपण किया गया सभी रक्त मित्र समय समय पर रक्त दान कर मानवता का परिचय देते है।
आज मुक्ति धाम में हरेली तिहार के उपलक्ष में पौधा रोपण कर रक्षा करने का निर्णय लिया गया और हर्षो उलास से हरेली तिहार मनाया गया इस अवसर पर रक्त मित्र रामेश्वर यादव जी यशवंत साहू जी मोंटी देवांगन जी डामेश साहू जी मुरली साहू जी तुका साहू जी वासु यादव जी मोहित कुमार नांदगांव ब्लड बैंक उपस्थित थे