@ कुरूद
श्रावण मास के चौथे सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन दुग्ध महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू का नवापारा राजिम गरियाबंद दौरा रहा जिसमें कुरूद लेकर गरियाबंद तक सामाजिक व राजनीतिक से जुड़े समर्थकों कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर हर्षोल्लास और फुल आतिशबाजी के साथ स्वागत किए वहीं क्षेत्र के युवा नेता योगेश साहू के नेतृत्व में नारी मे सरपंच जगतपाल व सैकड़ों ग्रामीणों के साथ स्वागत किया गया तथा कठौली में सरपंच पूर्णेद्र साहू शकुंतला साहू सहित सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने हार गुलाल से नारेबाजी के साथ स्वागत किया।
साथ ही क्षेत्र के अंचल में स्थित भगवान कुलेश्वर नाथ का दर्शन किए जिसमें छ.ग.शासन पर्यटन मंडल उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू भी सम्मिलित हुई तथा कुलेश्वर महादेव में ड्यूटी दे रहा है करेली पुलिस चौकी के सभी स्टॉप भी सम्मिलित रहे तत्पश्चात नवापारा के कर्मा मंदिर में जल अभिषेक व प्रसाद वितरण में सम्मिलित होकर माता कर्मा का आशीर्वाद लिए.राजिम में गरियाबंद कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू तथा पूर्व जिलाध्यक्ष बैसाखू राम साहू के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल माला आतिशबाजी के साथ श्यामाचरण शुक्ल चौक में स्वागत किए तथा स्व:श्यामाचरण शुक्ल को विपिन साहू ने माल्यार्पण कर पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में भी भव्य स्वागत होकर सुंदरलाल शर्मा जी का माल्यार्पण कर राजिम में प्रसिद्ध गरीब नाथ मंदिर में भगवान गरीब नाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किए गरियाबंद जाने के रास्ते में श्याम नगर कोपरा पांडुका में जगह जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं वह परिक्षेत्र तथा तहसील के समाजिक पदाधिकारियों ने स्वागत किए रास्ते में क्षेत्र के बड़े देवता कचना धुर्वा का श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद लिए गरियाबंद में कछार परिक्षेत्र के द्वारा स्वागत तथा सम्मान कार्यक्रम रखा गया था तत्पश्चात कार्यकर्ताओं व समर्थकों से गरियाबंद सर्किट हाउस में मुलाकात का सिलसिला जारी रहा वही भगवान भूतेश्वर नाथ का दर्शन भी प्राप्त कर वापसी में माता राजिम. तथा भगवान राजीवलोचन का आशीर्वाद प्राप्त किए..
सभी जगहों पर विपिन साहू ने दुग्ध के माध्यम से मिल रहे जनता को लाभ तथा पहले से भी ज्यादा और मजबूती तथा वृहद रूप से करने को लेकर अपनी बात रखें।
छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन मंडल उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू ने हर धार्मिक पर्यटन जगह पर जनता को सुख सुविधा तथा विभिन्न जगहों को गरियाबंद के टूरिस्ट के रूप में स्थापित किया जाएगा यहां विचार व्यक्त किए..
अंत में विपिन साहू व चित्रलेखा साहू ने सफल कार्यक्रम के लिए हर जगह पर धन्यवाद ज्ञापित किये।