CNB Live News

No title

शशि रंजन सिंह
नगर पंचायत जरही में कचरे का ढेर शहर की स्वच्छता अभियान को दिखा रहा है ठेंगा।


 जरही/:-- नगर पंचायत जरही के खेल परिसरऔर ग्रीनवैली इंस्टीटूट के बगल में जगह-जगह पड़ा कूड़ा कचरा का लगा ढेर स्वच्छता को नाकाम साबित कर रही है। सफाई कर्मचारी भी सजग नहीं हैं। शहर में फैली गंदगी स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रही है वहीं स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा कूड़े कचरे को इकट्ठा कर खुली जगह में फेंक देने से खुले रूप से घूम रहे आवारा पशु इन पन्नियों को खाकर बीमार हो रहे हैं वहीं रोड पर बिखरे पन्नियों को खाते हुये पशु दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार व्यक्तियों की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है।

केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से लगातार स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। नगर पंचायत जरही के नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन और सीएमओ घनश्याम शर्मा के द्वारा भी समय-समय पर साफ-सफाई के दावे करते नही थकते बल्कि स्वच्छता से संबंधित कई प्रकार के आयोजन भी समय-समय पर किए जाते हैं इसमें क्रिकेट प्रतियोगिता जैसे कई खेल के आयोजन करवाए जाते हैं। बावजूद इसके जगह-जगह पड़ा कूड़ा नहीं उठ रहा है बल्कि स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा इन कचरों को उठाकर खुले में फेंका जा रहा है इस ओर सफाई कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों सहिय अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है। बावजूद इसके अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर नगर पंचायत के दावों की पोल खोल रहे हैं।

नगर पंचायत जरही में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और स्वच्छता कर्मचारियों की उदासीनता के कारण लगातार मेन रोड में दुर्घटना जैसी संभावना बन रही हैं और दुर्घटनाएं लगातार हो भी रही है जहां आवारा पशु इन कूड़े कचरे में अपने भोजन तलाशते हुए दुर्घटना ग्रसित हो रहे हैं वहीं इन पन्नियों को खाकर बीमार पड़ रहे हैं जो कूड़े कचरे और प्लास्टिक की पन्नियों को स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा उठाकर खुले मैदान में फेंका जा रहा हर और बहुत से कूड़े कचरे को तो खुले में जलाया भी जा रहा है रविवार को एक बार फिर राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार (हर समय आपके साथ) की ओर से नगर पंचायत के दावों की सच्चाई का पता लगाया गया। इस दौरान नगर पंचायत जरही के खेल परिसर महज 50 मीटर की दूरी पसरमें जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर पड़े मिले। कूड़े के ढेर में आवारा पशु चारा ढूंढते देखे गए इन आवारा पशुओं के द्वारा कूड़े से प्लास्टिक के पन्नियों को खाकर बीमार पढ़ते भी देखे गए हैं आसपास के लोगों का कहना है की नगर पंचायत के जरही के खेल परिसर के चंद कदमों की दूरी पर नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा लगातार नगर पंचायत के एरिया से कचरा कूड़ा इकट्ठा कर खुले मैदान में फेंका जा रहा है जिसमें मच्छर, गंदगी व अन्य बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं जिस पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अधिकारी व स्वच्छता कर्मचारियों की ध्यान नहीं जाने से कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है कि कई-कई दिन तक कूड़ा पड़ा रहता है। इससे उठने वाली बदबू का सामना करना भी अब मजबूरी बन गया है।
To Top