जरही:भारतीय जनता युवा मोर्चा की मंडल स्तरीय प्रथम बैठक जरही के भाजपा कार्यालय में आयोजित की गयी। कार्यकर्म का मुख्य आथिये पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सूरजपुर जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने अपनी गरिमामयी उपस्तिथि दे युवाओं का उत्साहवर्दन किया। कार्यक्रम के प्रभारी भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष नीलेश जैस्वाल व सह-प्रभारी धनकुमार पैकरा रहे और अपने उद्बोधन में उन्होंने युवा मोर्चा के द्वारा आने वाले समय में संघर्षो को संछिप्त विवरण दिया।
कार्यकर्म का शुभारंभ भारत माता ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय के छाया पृष्ट प मालार्पण किया गया।
कार्यक्रम में श्री पैकरा ने कहा कि हमारा देश युवा देश है इसलिए हमारे पास विशेष अवसर है है कि हम विश्वशक्ति बन सकते है, साथ ही उन्होंने राज्य में बैठी कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए बताया कि यह कि हर तरफ घोटाला कर रही है और यह सरकार किसान विरोधी है, इन्होंने खाद वितरण में घोटाला किया जो खाद किसान भाइयों को समय पर मिलना चाहिए वो घन्टो लाइन में खड़ा होने पर भी नही मिला रहा। राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह घोषणा किया था कि हम बिजली बिल आधा करेंगे उसके विपरीत जाकर यह हर 400 यूनिट पर 180 रुपये जड़ भुगतान लेने के फिराक में है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बाबू लाल अग्रवाल ने कहा यह सरकार लबरी सरकार इन्होंने वादा किया था कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे जो की आज तक युवाओं को नही मिल पाया है, हम आने वाले समय में लामबंद होकर राज्य की कांग्रेस सरकार का पूरजोर विरोध करेंगे और राज्य सरकार को नाकामी को जन जन तक पहुंचाएंगे। इसी तारतम्य में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती ने उद्बोधित करते हुए बोला कि हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता है, और भाजपा पार्टी की रीढ़ की हड्डी हमे कहा जाता है, जब भी राज्य सरकार अपने वादों से मुकड़ी है रोड पर आके इस बहरी सरकार को सुनाने का काम किया है और आगे भी करेंगे । कांग्रेस सरकार ने सत्ता मोह में कई लुभानी घोषणा किये थे पर जमीनीस्तर पर उससे लागू करने के सक्षम नही दिख रही बल्कि यह बोले की इनकी नीयत ही नही की यरह घोषणा पत्र में किये वादे को पूरा करेंगे ।हम युवा मोर्चा कांग्रेस सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी को सड़क पर लड़कर सदन तक ले जाएंगे।
कार्यकर्म में जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह जरही मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता , मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष शरद चंद्र दिवेदी नारायण रजवाड़े, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शशि सिंह विश्वजीत सोनी हिमांशु सिंह प्रवीण सिंह मुकेश मांझी,राकेश सिंह,धनेश्वर राजवाड़े, प्रतीक जैस्वाल,उदित नारायण,विकास तिवारी,किशन पैकरा, राजू शर्मा अक्षय सराठे,प्रियांशु गुप्ता, प्रकाश गुप्ता इत्तयदि लोग मोजूद रहे।