जिला अंतर्गत वाड्रफनगर क्षेत्र के सरना बंगाली परा में एक आदिवासी महिला की पिछले दिनों तबीयत खराब होने से समय अनुकूल एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाने की वजह से विलंब हो जाने के कारण अस्पताल पहुंचने में काफी विलंब हो जाने के कारण महिला संपतिया का बीते दिन निधन हो गया।
परिवार जनों ने काफी दुख व्यक्त करते हुए यह बताया कि हमारे जो दुख का घड़ी आज पसर गया यह एंबुलेंस 108 घर तक नहीं पहुंचने का कारण है।
डॉक्टरों ने भी बताया कि आप लोग काफी देर कर दिए इसलिए अब इसे बचा पाना काफी मुश्किल है इसका अब बचपना संभव नहीं है। बताया गया कि शनिवार को जब एंबुलेंस 108 को फोन किया गया था तत्काल वह गांव में पहुंच तो गया था लेकिन घर तक नहीं आ सका जिसे खाट के माध्यम से एंबुलेंस तक लाया गया तब तक काफी देर हो चुका था। जिस कारण विशेष गरीब असहाय महिला की मौत हो गई।
हालांकि कल जांच में आए अधिकारियों ने रोड से संबंधित खस्ताहाल देख लिए है और लिखा पढ़ी करके चले गए हैं उम्मीद जताया जा रहा है कि गुणवत्ता युक्त पक्की रोड आने वाले समय में अवश्य बना दिया जाएगा।