@ बालोद
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री श्याम बिहारी जयसवाल के आदेशनुसार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत पवार प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा श्री पवन साहू किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तोमन साहू एवं मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू के मार्गदर्शन मे छत्तीसगढ़ सरकार के कुशासन व अन्याय एवं प्रदेश के किसानो को सोसयाटियो मे पर्याप्त खाद बीज नही मिलने पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ के विरोध में
"नगाडा बजाओ व हल्ला बोल"
कार्यक्रम किसान मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर
सहकारी समितियों मेंआयोजित किया गया है | जो निम्नानुसार हैं :-
आपके मण्डलों मे निम्न अतिथिओं के उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन होगा जो निम्नानुसार हैं:-
बालोद ग्रामीण*---
श्री कृष्णकांत पवार
श्री राकेश यादव
श्री पवन साहू
श्री छगन देशमुख
श्री धरम साहू
श्री प्रकाश नहार
श्री पालक ठाकुर
श्री जगदीश देशमुख
श्री राकेश यादव ( छोटू)
श्री शरद ठाकुर
श्री तोमन साहू
श्री मनोहर सिन्हा
श्री सुरेश निर्मलकर
श्री प्रेम साहू
श्री सुरेंद्र देशमुख
श्रीमति कृतिका साहू
श्रीमति प्रेमलता साहू
श्रीमति खिलेस्वरी साहू
श्री असस्वंन बारले
श्री राजीव शर्मा
श्री छगन साहू
श्री वीरेंद्र साहू
श्री दानेश्वर मिश्रा
श्री नरेंद्र सोनवानी
श्री संतोष कौसिक
श्री शशिकांत साहू
कार्यक्रम
1️⃣
बेलमाण्ड सोसायटी
समय--- 10 बजे सुबह
प्रभारी-- श्री सोनसाय लेंडिया
सह प्रभारी- श्रीमती सत्या गावरे
2️⃣
निपानी सोसायटी
समय-- 11:30 बजे
प्रभारी--- श्री भूपेंद्र चन्द्राकर
सह प्रभारी--- श्रीमती ममता गजेंद्र
कुंदन साहू
3️⃣
साकरा सोसायटी
समय--- 1 बजे दोपहर
प्रभारी--- श्री शिवेंद्र देशमुख
सह प्रभारी--- श्री छगन देशमुख
4️⃣
जुंगेरा सोसायटी
समय--- 2:30 बजे दोपहर
प्रभारी--- श्री दुर्जन साहू
सह प्रभारी--- नेतराम साहू
हरिराम साठिया
अतः मंडल के समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी सहित वरिष्ठ नेता,मंडल में निवास रत प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी ,तथा चुने हुए सभी जनप्रतिनिधि जिला एवं जनपद सदस्य और अध्यक्ष , मोर्चा के अध्यक्ष सहित पदाधिकारि ,बूथ के अध्यक्ष सचिव सहित शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक ,सांसद प्रतिनिधि गण सहित आप सब अपनी उपस्थिति प्रदान करें ।
ग्रामीण मंडल बालोद के अध्यक्ष प्रेम साहू महामंत्री ,बिरेन्द्र साहू ,दानेश्वर मिश्रा एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष गणेश साहू के दिशानिर्देश में सोसाइटी में बजेगा नगाड़ा।