निजी विद्यालयों द्वारा कोरोना काल में नहीं बरती जा रही सावधानी... आजाद सेवा संघ (ASS) छात्र मोर्चा द्वारा सौंपा गया ज्ञापन...

निजी विद्यालयों द्वारा कोरोना काल में नहीं बरती जा रही सावधानी... आजाद सेवा संघ (ASS) छात्र मोर्चा द्वारा सौंपा गया ज्ञापन...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।। 
आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में सरगुजा कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।
सुरगुजा जिले के स्कूल इस कोरोना काल में पूरी कोरोना गाइडलाइंस के साथ खुलने की अनुमति शासन द्वारा प्रदान की गई हैं। परंतु जिले के कुछ स्कूल ऐसे  हैं जहां पर बिना किसी  गाइडलाइंस के उन स्कूलों को संचालित किया जा रहा है एवं छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 50% उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है परंतु कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां पर सभी छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत के अटेंडेंस के साथ बुलाया जा रहा है और उनके द्वारा बच्चों के अभिभावकों से अनुमति लिए बिना उन्हें बुलाया जा रहा है। इसी के साथ कई विद्यालयों में मास्क और सैनिटाइजर का भी उपयोग नही किया जा रहा है।

आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा यह मांग करता है कि सभी स्कूलों की जांच की जाए और उन पर पूर्ण रूप से  कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देते वक्त उपस्थित रहे  आजाद सेवा संघ सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष गणेश मिश्रा, जिला महासचिव अतुल गुप्ता, छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रथम कश्यप, जिला विद्यालय प्रभारी पीयूष प्रजापति एवं हर्ष गुप्ता, आकाश सोनी
To Top