75 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर रक्त वीरों द्वारा किया गया 57 यूनिट रक्तदान...

75 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर रक्त वीरों द्वारा किया गया 57 यूनिट रक्तदान...

@राजनांदगांव//अविनाश यादव।। 
छत्तीसगढ़ अंचल के राजनगांव जिला अंतर्गत छूरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत कापा मे यूवा रक्त वीर सेवार्थ समिति राजनंदगांव छुरिया के द्वारा 75 वा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 57 रक्तवीरो ने निस्वार्थ भाव के साथ जीवन दान के उद्देश्य से  रक्त दान किया  ,  

मुख्य अतिथियो का हुआ आगमन कार्यक्रम हेतू बना रहा सहयोग - गीता घाशी साहू जी जिला पंचायत अध्यक्ष राजनादगांव . जागृति यदु  जिला पंचायत सदस्य. रविंद्र वैष्णव भाजपा अध्यक्ष छूरिया . गोपाल साहू जी भाजपा अध्यक्ष राजनांदगांव . हिरेंद्र साहू किसान मोर्चा अध्यक्ष राजनांदगांव . किशन साहू जी जनपद सदस्य . टिम्मन लाल साहू राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत युवा समाजसेवी . देव कुमार पटेल कोसरिया समाज अध्यक्ष अंबागढ़ चौकी . राधेलाल सरपंच ग्राम पंचायत . कापा रतन लाल कोतवाल . के आर साहू शिक्षक संकुल समन्वयक करमरी. शेश कुमार शिक्षक .डी एस साहू शिक्षक . रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक रायपुर . हेमंत पाल जय हिंद रक्तदान सेवा समिति धमतरी . रक्तवीर चितरंजन सत्यम ब्लड ग्रुप रक्तवीर . युवा रक्त वीर सेवार्थ समिति राजनांगांव छूरिया  मार्गदर्शक राम पटेल .संयोजक गुलशन पटेल . संहयोजक युगल किशोर . छूरिया अध्यक्ष डिलेश्वर साहू  . कार्यकारिणी हूमन सिंहा . रक्त्त वीर समूह समस्त सदस्यगण आयोजक बंधु .युवा समाजसेवी हिमांचल प्रसाद साहू . ग्वाला प्रसाद यादव . दिग्विजय मिश्रा . जितेंद्र वर्मा . अभिषेक जैन . गिरजा शंकर . सुखेन साहू . उमेश यादव . उमाकांत पटेल . नरेश कुमार . नवनीत अहीर . कैलेंन्द्रदास।

रक्त मित्र - एकलव्य कुमार . राम पटेल . गोपी कुमार .  टकेश्वर .प्रदीप .गौकरन . साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र से 57 रक्त वीरों ने किया रक्तदान . अतिथियों द्वारा रक्त वीरों को प्रमाण पत्र मेडल रेडक्रास बैग  प्रदान कर किया गया सम्मान . मुख्य अतिथियों ग्रामीण वरिष्ठ जनों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन के सफल संचालन के लिए युवा रक्तवीर सेवार्थ समूह राजनांदगांव को शुभकामनाएं प्रदान कर हार्दिक बधाइयां दिया गया . अंचल में पहली बार रक्तदान शिविर संपन्न होने पर क्षेत्र में हर्षोल्लास की स्थिति बनी रही।
To Top