लगातार दो महीने से हो रही बिजली कटौती को लेकर आज 7बजे रात 11बजे रात तक बिजली कटौती की गई थी जिसमें आस पास के ग्रामीण लगभग 300 कि संख्या में सब स्टेशन बिजली विभाग में किसानों ने किया घेराव जिसमें महिलाएं भी शामिल हुए बिजली विभाग मुरादाबाद के नारे लगातार किसानों द्वारा लगाए जा रहे थे आसपास के गांवों में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान हो कर विधुत विभाग ढारा का घेराव किया गया।इस मौके पर जनपद सदस्य रवि अग्रवाल, सलोनी उपसरपंच जितेंद्र गेन्द्रे,हुमन वर्मा,हेमकुमार साहू,दिलीप मोहबिया,मनोज पटेल,सरजू पटेल पुसउ रजक चिरंजीव ,बीरबल ,पलटू लहरे,सहित गातापार,शिरशाही ,चैतू खपरी ,मोहारा,सिवनीकला,खैरबना,बसन्तपुर,सलटिकरी,रूवातला,,ठाकुरटोला,पलादुर,क्रोलेन्द्रा, बेलगांव, छपारा ,बिजनापुर,ढारा, रानी गंज,सलौनी, शिवपुरी,बाखलेडी, कातलवाही आदि गांवों से भारी संख्या में अचानक पहुंचे बिजली विभाग ज्यादा संख्या को देखते हुए पहुंचे पुलिस विभाग व डोगरगढ़ तहसीलदार । बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा अभी किसानों को समझाइश दिया गया है कि अब से रात में लाइन बंद नहीं करेंगे।
ऐसा भी होता है आंदोलन रात 7:00 बजे पहुंचे बिजली ऑफिस का घेराव करने दिल दहलाने वाली या बात है महिलाएं भी पहुंची थी आंदोलन में...-
August 14, 2021
@ डोंगरगांव
Share to other apps