प्रीबीएड एवं प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को...

प्रीबीएड एवं प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को...

@दुर्ग//वेश कुमार देशमुख।। 
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रीबीएड एवं प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्रीबीएड परीक्षा सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं प्रीडीएलएड परीक्षा दोपहर 2ः00 बजे से शाम 4ः15 बजे तक आयोजित होगा। दुर्ग जिले में परीक्षा के आयोजन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल को नोडल अधिकारी बनाया गया। 

जिले में प्रीबीएड केे लिए 24 एवं प्रीडीएलएड के लिए 4 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपार्ट एवं महाविद्यालय द्वारा जारी फोटो युक्त परिचय पत्र के साथ उपस्थित होना होगा, पहचान पत्र की छायाप्रति मान्य नहीं की जाएगी।
To Top