वार्ड क्रमांक - 23 की समस्याओं को ले कर अजित जोगी युवा मोर्चा द्वारा सौपा गया ज्ञापन...

वार्ड क्रमांक - 23 की समस्याओं को ले कर अजित जोगी युवा मोर्चा द्वारा सौपा गया ज्ञापन...

@सरगुजा//कमल चंद साहू।। 
नगर निगम के वार्ड-23 के समस्याओ को ले कर अजित जोगी युवा मोर्चा के द्वारा आज ज्ञापन सौपा गया अजित जोगी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष तहसीन अकरम ने बताया की बिते कुछ दिनों पहले वॉर्ड- 23 के एक घर मे सिलेंडर फटने से बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई सिलेंडर फटने के बाद मौके पर आई हुई फायर बिगेड सकरा रास्ता होने के कारण हादसे वाली जगह पर नहीं पहोच सकी ।


तहसीन अकरम ने बताया की लरंगसाय वॉर्ड - 23 मे कही 6 फ़ीट तो कही 8 फ़ीट की सडक है जिसके कारण वहा किसी भी प्रकार का 4पहिया वहांन भी नहीं जा पाता है वहा के लोगो के लिए जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस, फायर बिगेड जैसी गाड़िया भी नहीं जा सकती। युवा मोर्चा उपाध्यक्ष तहसीन अकरम के साथ वॉर्ड वासीयो ने मिल कर ज्ञापन दिया और तहसीन अकरम ने 15 दिनों के भीतर निगम को मोहल्ले की समस्याओ का समाधान करने को कहा  है। 
तहसीन अकरम जानता कांग्रेस युवा मोर्चा जिल. उपाध्यक्ष. फैजान खान, फरहान आलम जिला सचिव जुनेद आलम , सहबान , मो हुसैन , मो इदरीस, मो हबीब, महेश गुप्ता , जावेद खान, अनिश शेख , , रशीद खान , तनवीर आलम आदि लोग उपस्थित रहे।
To Top