1952 से उठी सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग पूरी हुई - पुनेश्वर लहरे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार...

1952 से उठी सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग पूरी हुई - पुनेश्वर लहरे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार...

@रायपुर//अविनाश यादव।।
सारंगढ़ अंचल के निवासियों के द्वारा 1952 से सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग लगातार की जा रही है थी, 1972  में मध्यप्रदेश में जब नया जिले के रूप में  भोपाल और राजनांदगांव को बनाया गया था, तब भी उस समय प्रस्तावित नामों मे सारंगढ़ को जिले बनने की लिस्ट में सबसे पहले था। तब भी सारंगढ़ को जिला नहीं बनाया गया था, लेकिन बात वहीं नहीं थमी 1998 मे सारंगढ़ को जिला बनाने के लिए अधिसूचना जारी भी किया जा चुका था..
मगर उसी समय छत्तीसगढ़ को नये राज्य के रूप में गठन किया गया जिस कारण से उस समय भी सारंगढ़ जिला नहीं बन पाया था।

जब छत्तीसगढ़ नया राज्य का रूप ले चुका था  तब से लेकर सारंगढ़ को फिर से जिले बनाने की मांग लगातार जारी था । हर बार चुनावी मुद्दा में भी बना 15 साल तक भाजपा  ने यही मुद्दा से सारंगढ़  विधानसभा में जीत हासिल की थी ।

बीते लंबे अर्से से सारंगढ़ के अंचल वासियों के द्वारा की जा रहीं मांग अब जा कर साकार हो गई है । स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ को 4 नये जिले की सौगात मिलीं।

जिस मे सारंगढ़ को भी जिले बनाने की घोषणा की गई अब सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के नाम से जिला बनने जा रहा है  सारंगढ़ आंचल वासी के चेहरे में खुशी नज़र आई इसी मौके में एनएसयूआई छात्र नेता पुनेश्वर लहरे ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त करते हुए कहा जो काम पंद्रह साल तक भाजपा नही कर पाई उसे भूपेश सरकार ने कर दिखाई , जिले के नाम पे भाजपा के नेता ने बस जनता को ठगा लेकिन भूपेश है तो भरोसा  है , आगे पुनेशवर ने मुख्यमंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और  क्षेत्रवासी को बधाई भी दिया।
To Top