अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रासेयो के स्वंय सेवक यशवंत टंडन ने दूसरी (02) बार किया स्वैच्छिक रक्तदान...

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रासेयो के स्वंय सेवक यशवंत टंडन ने दूसरी (02) बार किया स्वैच्छिक रक्तदान...

@अर्जुन्दा//पीयूष साहू।। 
12 अगस्त अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं जसलीन केयर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें आदर्श शासकीय भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुन्दा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वंय सेवक यशवंत कुमार टंडन ने अपना दूसरा स्वैच्छिक रक्तदान किया। वहीं यशवंत ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि हमारा शरीर नये रक्त का निर्माण करती हैं और शरीर में स्फूर्ति आती है और अन्य बीमारियों से दूर रखती है। रक्तदान एक सरल एवं सुरक्षित प्रक्रिया है जरूरत पड़ने पर सबको रक्तदान करना चाहिए।

वैक्सीन लगाने से पहले अवश्य करें रक्तदान :

राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वंय सेवक यशवंत कुमार टंडन ने कहा कि वैक्सीन लगाने से पहले रक्तदान अवश्य करें क्योंकि वैक्सीन लगाने से पहले हम किसी तीन लोगों की जान बचा सकते हैं और नया जीवन प्रदान कर सकते हैं वहीं कोरोना का वैक्सीन लगाने के बाद आप 3 माह तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं। तो  लोगों से अपील है की वो  वैक्सीन लगाने से पहले रक्तदान अवश्य करें जिससे तीन माह तक  किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी न हो और उनकी जान बच सके।
To Top