Launch CG :- शहर के प्रतिभावान युवा श्रेणिक का मोबाइल एप द डक कार्ड शीघ्र लांचिंग की ओर...-

Launch CG :- शहर के प्रतिभावान युवा श्रेणिक का मोबाइल एप द डक कार्ड शीघ्र लांचिंग की ओर...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ राजनांदगांव 
 नगर के उभरते इंटरप्रेन्यूर श्रेणिक डाकलिया के द डक कार्ड ऐप लांचिंग के लिए निकट भविष्य में तारीख की घोषणा की जाएगी । भारत आत्मनिर्भर योजनानुसार पूर्णतः स्वदेशी एप राजनांदगांव छत्तीसगढ से संचालित किया जावेगा। मुलाकात के दौरान श्री डाकलिया ने बताया की उनके मोबाइल ऐप जिसमें उपभोक्ताओं व्यापारियों औद्योगिक संस्थानों मेडिकल से संबंधित स्टोर व हॉस्पिटल आदि के लिए लॉयल्टी प्वाइंट्स सिस्टम से लाभ दिया जावेगा।इसमें व्यापारियों को भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग/ व्यापार में विज्ञापन लागत बचत के चलते उपभोक्ताओं तक सीधे पहुंच बना कर आकर्षक बेनिफिट प्रदान कर सकते हैं।
इस मल्टीपरपज यूज़ वाले मोबाइल एप के द्वारा भारतवर्ष के न्यूज़ पोर्टल संचालकों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जारहा है जिससे वे अपने समाचारों को प्रकाशित कर देशभर में उपभोक्ताओं पाठकों के बीच अपनी पहुंच बनाएंगे एवं अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे। प्रिंट मीडिया के दैनिक तथा समाचार पत्रों पत्रिकाओं की वेबसाइट की जानकारी भी उपलब्ध होगी।भारत के सभी छोटे बड़े शहरों के व्यवसायियों, औद्योगिक संस्थाओं, विभिन्न शहरों के राजनीतिक,सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं- व्यक्तियों की जानकारी येलो पेज डायरेक्टरी भी इसी *द डक कार्ड* एप में अपडेट होने जा रही है इस बहु उपयोगी डायरेक्टरी में जानकारी( डाटा)दर्ज कराए जाने हेतु शुल्क ₹100 रखा गया जो कि वर्तमान में लांचिंग पीरियड के लिए निशुल्क रखा गया है http://vendors.prowizardsinc.com/listedstores लिंक पर जाकर आप अपना विवरण येलो पेज डायरेक्टरी संदर्भ के लिए भर सकते हैं ।
श्री डाकलिया ने बताया उपभोक्ताओं को उनके इस ऐप के माध्यम से भारत के विभिन्न शहरों में प्रमुख संस्थानों से खरीददारी पर आकर्षक डिस्काउंट लायल्टी पॉइंट के रूप में मिलेंगे यह ऐप कोविड-19 काल में किसी भी दुकान, संस्था,स्कूल,हाउसिंग सोसायटीओं, कार्यालयों में आगंतुकों के आवक जावक का रिकॉर्ड को भी डिजिटल फॉर्म में रखने मे उपयोगी होगा जिसमें समय की बचत एवं आपसे संपर्क से होने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है।
इस एप के माध्यम से युवा बेरोजगार को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराया जावेगा।
To Top