Lakhanpur : जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष नें परियोजना कार्यालय में सेक्टर सुपरवाइजर की बैठक...

Lakhanpur : जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष नें परियोजना कार्यालय में सेक्टर सुपरवाइजर की बैठक...

@लखनपुर//सत्यम साहू।। 
लखनपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सिंह पैकरा जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के द्वारा लखनपुर परियोजना कार्यालय के सभाकक्ष में 5 जुलाई दिन सोमवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे लखनपुर परियोजना कार्य अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के सुपरवाइजरो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं तथा जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने सेक्टर सुपरवाइजर से आंगनबाड़ी भवन निर्माण ,विद्युत व्यवस्था ,नल जल की व्यवस्था की जानकारी, लेते हुए  आंगनबाड़ी केंद्र में सेक्टर वार दर्ज बच्चों ,गर्भवती माताओ, शिशुवति माताओं की जानकारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के भरे  पद,रिक्त पद की जानकारी ली है, तथा सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। 
इस दौरान सत्येंद्र राय,युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन,सभापति सुरेंद्र राजवाड़े, महिला बाल विकास सदस्य शराफत अली ,परियोजना अधिकारी जसिंता कुजूर,  सहित विकासखंड के सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
To Top