CG :- इंदामरा आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया वजन त्यौहार...-

CG :- इंदामरा आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया वजन त्यौहार...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ राजनांदगांव
राजनांदगांव ग्राम इंदामरा के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया गया जिसमे कार्यक्रम की शुभारंभ सरपंच श्रीमती रेवती बाई वर्मा , वरिष्ठ स्वयंसेवक व पंच रिनेश वर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में केंद्र के बच्चों के लिए अलग अलग प्रकार के व्यंजन भी बनाया गया था जिसमे पोषण आहार और पौष्टिक भोजन अलग अलग प्रकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के द्वारा तैयार किया गया था।

0 से 5 वर्ष के नवजात शिशु का वजन किया गया और उसके शारीरिक हाइट लिया गया एवं 11 से 18 वर्ष के किशोरी बालिका का वजन लिया गया।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम डी ठाकुर मैडम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ममता साहू , सिद्धि देवदास , पार्वती वर्मा, मनीषा वर्मा , द्रोपति साहू, कविता वर्मा , उपस्थित थे ।
To Top