@ बालोद
बुधवार सुबह 7 बजे अर्जुन्दा के किसानों के द्वारा फोन के माध्यम से जिला किसान मोर्चा बालोद के महामंत्री हेमंत साहू जिला कोषाध्यक्ष रोमनकर युवा जिला मंत्री सौराभ यादव करके पास सूचना दी गयी कि अर्जुन्दा में भारी मात्रा में खाद का परिवहन उड़ीसा के लिए किया जा रहा है,उक्त सूचना के आधार पर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू के संज्ञान में लाते हुए गाड़ी को पकड़ने हेतु एक टीम का गठन तत्काल किया गया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर , जिला महामंत्री किसान मोर्चा हेमंत साहू, उपाध्यक्ष लीलाराम सोनबेर,जिला मंत्री तुकेश्वर पांडे, सोराब यादव टीकाराम सावरे,गुंडरदेही किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष टीका राम निषाद,गुरुर भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल साहू,ईशा प्रकाश साहू,पन्ना साहू अनिल साहू चिंता साहू भूपेश साहू सेवक राम का टीम गठित कर उक्त कार्य को सम्पन्न किया गया,9.30 बजे गाड़ी के अर्जुन्दा से निकलने के सूचना के साथ ही सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए लगातार गाड़ी के आगे पीछे होते हुए अरमरी कला में रोकने का प्रयास किया गया किन्तु गाड़ी का ड्राइवर ने गाड़ी को नही रोका और रफ्तार और बड़ा दी गयी जैसे तैसे गाड़ी को सनौद में रोका गया जब गाड़ी को रोका गया तो ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि गाड़ी योगेश देवांगन धमतरी में खाली करूँगा करके लेकिन ड्राइवर के पास कोई भी कागजात नही होने के कारण जिला कृषि अधिकारी पांडे को सूचना एवं गुरुर थाने में सूचना दी गयी ,इस बीच अनेक बड़े नेताओं का गाड़ी को छोड़ देने के लिए बार बार फोन एवं लालच दिया जा रहा था किंतु किसान मोर्चा के इस कार्य मे सभी ने कार्यवाही हेतु ठान लिया था कि कार्यवाही होनी चाहिए हम किसान मोर्चा बालोद की ओर से आप सभी से निवेदन करते है कि उक्त गाड़ी एवं जो भी इस खेल में शामिल है उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग किसान मोर्चा करती है यदि दोषियों राजनीति संरक्षण के चलते यदि इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो किसान मोर्चा सड़क की लड़ाई व उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी क्योंकि इसमें जो व्यापारी संलिप्त है वाह कांग्रेेेस पोषित व्यापारी है जो खाद की कालाबाजारी में लगे हुए हैं जहाँ एक ओर किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे वही दूसरी ओर स्थानीय व्यापारी अन्य राज्यों को खाद की कालाबाजारी करने में लगे हैं।