@ राजनांदगांव
राजनांदगांव शहर के चिखली स्थित रमन मार्केट में लगा गंदगी का अंबार रहवासी व ग्राहक हो रहे परेशान । कोरोना महामारी के इस दौर में नगर निगम लोगों को गंदगी में जीने को कर रहा मजबूर । रमन मार्केट के व्यापारी मनीष देवांगन ने बताया कि जब इस वर्तमान समय में महामारी से बहुत से लोगों ने अपनी जान गवायी है इन सब के बाद भी नगर निगम साफ सफाई में ध्यान नहीं दे रहे है निगम के अधिकारी सब्जी बेच कर जीवन यापन करने वालो को गंदगी मे दुकान लगाने के लिए कर रहे मजबूर।