CG :- स्वस्थ रहने का उत्तम एवं आसान उपाय .... योग शिक्षक केशर देवांगन बच्चों को दे रही हैं,निशुल्क योग शिक्षा

CG :- स्वस्थ रहने का उत्तम एवं आसान उपाय .... योग शिक्षक केशर देवांगन बच्चों को दे रही हैं,निशुल्क योग शिक्षा

PIYUSH SAHU (BALOD)

@ छत्तीसगढ़
योग अब विश्व पटल पर बहुत पसंद किया जा रहा है,अब योग के छेत्र में रोजगार की ब्यापक संभावना बन रही हैं, इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा अभिनव प्रयास किया जा रहा है छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में स्किल्ड योग शिक्षक की नितांत आवश्यकता है जो योग को पूरी पारदर्शिता व वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत कर सकें।इसलिए छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन ने इंडियन योग एसोसिएशन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के योग शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया है, जिसमें प्रतिभागियों को योग की थ्योरी व प्रेक्टिकल की जानकारी अंतर्राष्ट्रीय योग विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है उक्त प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कुशल योग शिक्षक बन कर योग में स्वयं आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
योग शिक्षक केशर देवांगन
जिला दुर्ग {छ.ग}
का चयन भी इस योग परीक्षण हेतु किया गया है जो पिछले 1 माह से लगातार ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं व प्रक्टिकल अनुभव हेतु आगामी 7 दिनों तक योग शिविर का आयोजन कर योग विद्या की बारीकियों को समझ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र विशी व पतंजलि युवाभारत छत्तीसगढ़ के राज्य प्रभारी श्री जयन्त भारती व कोषाध्यक्ष श्री भोजेन्द्र साहू के कुशल नेतृत्व में यह कार्य बहुत ही सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।
To Top