Balrampur : शासकीय पैसे का बन्दर बांट कर डकारें कोई योजना चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट...

Balrampur : शासकीय पैसे का बन्दर बांट कर डकारें कोई योजना चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट...

@रघुनाथनगर (सरना)//कमल चंद साहू।। 
अब आपको जनपद पंचायत वाड्रफनगर से महज 27 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सरना ले चलते हैं जहां पर शासकीय पैसों का बंदरबांट कर खुब घोटाला हुआ है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो सचिव का जिसमें उन्होंने 800 ट्रिप मुरम की बात कर रहे हैं जरासल गांव में एक भी ट्रिप मुरम नहीं गिराया गया और पैसों का आहरण कर लिया गया है जब इस बात का खुलासा हुआ तो ग्रामीणों ने इसका खुलकर विरोध किया और जिला प्रशासन से करवाई की बात कही ऐसे ही कई योजना भी भारी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा हुआ है अब देखने वाली बात यह होगी कि अधिकारी लीपापोती कर मामले को दबाते हैं या बंदरबांट कर रहे कथित व्यक्तियों पर जाँच कर कार्रवाई करते हैं। 
To Top